Auto Expo 2023: MG ने हटाया 3 इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा, सिंगल चार्ज में 450 KM तक रेंज

MG Motor India ने Auto Expo 2023 के पहले ही दिन दमदार मौजूदगी दर्ज की है जहां कंपनी ने तीन नई इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा हटाया है. कंपनी ने इस मोटर शो में eHS, MG4 और eRX5 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश किए हैं.

एमज मोट इंडिय मोट मे 1-2 नही बिल् ती इलेक्ट्रि कारो पर्द हटाय

मुख्य बातें
  • एमजी ने शोकेस की 3 इलेक्ट्रिक कारें
  • ईएचएस, एमजी4 और ईआरएक्स5 पेश
  • फिलहाल कॉन्सेप्ट मॉडल किए शोकेस

MG Electric Cars At Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत से ही यहां इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला नजर आ रहा है और मारुति सुजुकी के बाद अब एमजी ने यही काम किया है. एमजी मोटर इंडिया ने इस मोटर शो में 1-2 नहीं बिल्क तीन इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा हटाया है जिनमें ईएचएस, एमजी4 और ईआरएक्स5 शामिल हैं. ये तीनों इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारें दिखने में बहुत जोरदार हैं, इनमें से ईएचएस और ईआरएक्स5 इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं, वहीं एमजी4 इलेक्ट्रिक हैचबैक है. कयास लगाए जा रहे थे कि एमजी मोटर इंडिया देश में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है, हालांकि ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन ये कार दिखाई नहीं दी है.

संबंधित खबरें

एक्सटीरियर और केबिन हैं धांसू

संबंधित खबरें

एमजी मोटर इंडिया ने इस मोटर शो में तीन इलेक्ट्रिक कॉन्सेन्ट कारें पेश की है जिनमें से ईएचएस देश में मौजूदा एमजी हैक्टर का इलेक्ट्रिक मॉडल है. बता दें कि भारतीय मार्केट में पहले से एमजी जैडएसईवी बेची जा रही है, लेकिन इसकी कीमत कुछ ज्यादा है. ऐसे में कंपनी का फोकस संभवतः ज्यादातर ग्राहकों को अपने दायरे में लेना होगा और इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत जैडएस ईवी के मुकाबले कुछ कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

संबंधित खबरें
End Of Feed