MG ने दिखाई अपनी नई SUV की झलक, काफी पावरफुल और हाईटेक है ये कार

जानी मानी ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG ने हाल ही में ब्रिटेन में चल रहे गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में अपनी नई SUV की झलक दिखाई है। कंपनी की इस SUV का नाम HS है और यह इस SUV का सेकंड जनरेशन मॉडल है, जिसे गुडवुड फेस्टिवल में पेश किया गया है। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

MG HS SUV

MG ने दिखाई अपनी नई SUV की झलक, काफी पावरफुल और हाईटेक है ये कार

MG HS SUV: जानी मानी ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG ने हाल ही में अपनी नई SUV को दुनिया के सामने पेश किया है। MG ने इस कार को ब्रिटेन में चल रहे गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में लोगों के सामने पेश किया है। कंपनी की इस SUV का नाम HS है और गुडवुड फेस्टिवल में पेश की गई कार HS सीरीज की दूसरी जनरेशन की कार है। यह कार अब पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स और ज्यादा पावर के साथ पेश की गई है। आइये जानते हैं इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

नई और दमदार पावरट्रेन

MG की SUV HS मं आपको दो पावरट्रेन ऑप्शन ऑफर किये जायेंगे। कार को पेट्रोल के साथ-साथ हाइब्रिड ऑप्शन में भी बेचा जाएगा। कार का पेट्रोल वेरिएंट पहले से ज्यादा पावरफुल है और लगभग 170 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। दूसरी तरफ कार के हाइब्रिड वेरिएंट को भी पहले से ज्यादा पावरफुल किया गया है और पहले 123 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करने वाला वेरिएंट अब 209 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करेगा। साथ ही हाइब्रिड वेरिएंट में कार की बैटरी की क्षमता को बढ़ाकर 24.7 kWh कर दिया गया है और प्योर इलेक्ट्रिक मोड में यह कार 120 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें: नए खाते में चाहिए PF के पैसे, ऐसे करें लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस

अन्य जरूरी फीचर्स

MG HS सेकंड जनरेशन फर्स्ट जनरेशन मॉडल के मुकाबले ज्यादा चौड़ी और लंबी भी है जिससे कार में पहले से ज्यादा स्पेस देखने को मिलता है। कार का बूटस्पेस भी बढ़ाया गया है और अब आपको कार में 507 लीटर का बूटस्पेस ऑफर किया जाता है। कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है और साथ ही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। भारत में लगातार बढ़ती SUVs की पसंद को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह कार भारत में भी लॉन्च की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited