MG Hector की कीमत में हुई बंपर कटौती, जानें इस प्रीमियम एसयूवी के नए दाम

MG Hector Price Cut: MG Motor India ने Hector SUV की कीमत में 95,000 रुपये तक गिरावट की है जिसकी बाद इसका शुरुआती दाम 14 लाख रुपये हो गया है। कंपनी ने हाल में हैक्टर के दो नए वेरिएंट्स भी पेश किए हैं जिनकी कीमत भी घटी है।

हैक्टर प्लस की बात करें तो इसकी कीमत में कंपनी ने बंपर कटौती की है जो 2.40 लाख रुपये तक जाती है

मुख्य बातें
  • एमजी हैक्टर की कीमत में आई गिरावट
  • 95,000 रुपये तक घटे एसयूवी के दाम
  • हाल में दो नए वेरिएंट्स भी लॉन्च हुए

MG Hector Price Cut: एमजी मोटर इंडिया ने हाल में अपनी पॉपुलर एसयूवी हैक्टर के दो नए वेरिएंट्स - शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो लॉन्च किए हैं। लेकिन यहां बड़ी खबर ये है कि कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में 95,000 रुपये तक कटौती कर दी है। दाम में इस कटौती के बाद एमजी हैक्टर की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने इसके शाइन और सेलेक्ट प्रो वेरिएंट्स की कीमत भी क्रमशः 44,000 रुपये और 25,000 रुपये घटा दी है। हैक्टर प्लस की बात करें तो इसकी कीमत में कंपनी ने बंपर कटौती की है जो 2.40 लाख रुपये तक जाती है।

हाल में आए 2 नए वेरिएंट

एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी के दो नए वेरिएंट - शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 16 लाख रुपये और 17.30 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में हैक्टर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। चीन के ऑटोमोबाइल जायंट सिआक के मालिकाना हक वाली मॉरिस गैराजेस भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है, खासतौर पर इसकी हैक्टर एसयूवी। ऐसे में नए वेरिएंट आ जाने पर इसकी बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

End Of Feed