MG भारत ला रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जनवरी 2025 में होगी लॉन्च

MG Cyberster Electric Sports Car: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2024 में ही इस शानदार कार से पर्दा हटाया था जो एमजी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इसकी बिक्री एमजी की प्रीमियम सेलेक्ट रिटेल चैनल से की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने देशभर में 12 जगहों पर एमजी सेलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स खोल दिए हैं और समय के साथ इसमें बढ़ोतरी होगी।

कंपनी ने मार्च 2024 में ही इस शानदार कार से पर्दा हटाया था जो एमजी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है

मुख्य बातें
  • जल्द भारत आ रही MG Cyberster
  • जनवरी 2025 में लॉन्च होगी ये कार
  • MG की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

MG Cyberster Electric Sports Car: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने नई साइबर्स्टर के लॉन्च की जानकारी उजागर कर दी है। कंपनी ने मार्च 2024 में ही इस शानदार कार से पर्दा हटाया था जो एमजी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इसकी बिक्री एमजी की प्रीमियम सेलेक्ट रिटेल चैनल से की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने देशभर में 12 जगहों पर एमजी सेलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स खोल दिए हैं और समय के साथ इसमें बढ़ोतरी होगी। एमजी साइबर्स्टर इस ब्रांड की पहली कार होगी जिसे इस डीलरशिप के जरिए देश में बेचा जाएगा। कंपनी ने इस डीलरशिप की शुरुआत कुछ महीनों पहले ही की है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

एमजी की नई साइबर्स्टर कई विदेशी बाजारों में बिक रही है जिसे पहले बार 2021 में कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। इसके बाद 2023 गुडवुड फेस्टिवल में ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार दिखाई दी थी। इसके साथ 2 बैटरी पैक विकल्प में मिलते हैं, इनमें पहला एंट्री लेवल मॉडल है जो पिछले हिस्से में एक्सेल पर लगी मोटर से लैस है। ये 308 एचपी ताकत बनाता है और इसमें 64 किलोवाट आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 520 किमी तक रेंज देता है। इसके बाद दमदार 77 किलोवाट आर बैटरी पैक वाला मॉडल आता है।

End Of Feed