MG Windsor EV की टेस्टिंग लद्दाख की सड़कों पर जारी, सिर्फ शहरों के लिए नहीं बनी

MG Windsor EV Testing: हाल में इस ईवी को टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में देखा गया है। कंपनी इस कार को पहाड़ों की चुनौतीपूर्ण सड़कों पर जांच कर देख रही है जिससे साफ हो जाएगा जो ना सिर्फ शहरी इलाकों में, बल्कि किसी भी किस्म की सड़कों पर इसे चलाया जा सकता है।

अब हाल में इस ईवी को टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में देखा गया है

मुख्य बातें
  • लद्दाख में चल रही विंडसर की टेस्टिंग
  • जल्द देश में लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक कार
  • चुनौतीपूर्ण सड़कों पर जारी है टेस्टिंग

MG Windsor EV Testing: एमजी मोटर जल्द भारत में नई विंडसर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसकी बहुत सारी जानकारी अब तक सामने आ चुकी है। अब हाल में इस ईवी को टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में देखा गया है। कंपनी इस कार को पहाड़ों की चुनौतीपूर्ण सड़कों पर जांच कर देख रही है जिससे साफ हो जाएगा जो ना सिर्फ शहरी इलाकों में, बल्कि किसी भी किस्म की सड़कों पर इसे चलाया जा सकता है। ये एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है जो पहले से विदेशी बाजार में बिक रही है और माना जा रहा है कि भारतीय मॉडल भी समान ही होगा। हमारे देश में इस ईवी को 20 लाख रुपये बजट में लॉन्च किया जा सकता है।

लुक और फीचर्स में जोरदार

विदेशी मार्केट में उपलब्ध ये इलेक्ट्रिक कार लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार है। इसके साथ एलईडी डीआरएल, निचले हिस्से में लगे हेडलैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट मिले हैं। केबिन की बात करें तो यहां 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। डैशबोर्ड पर वुडन और ब्रोन्ज फिनिश दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन को डार्क थीम पर तैयार किया गया है जो ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है।

End Of Feed