MG Windsor की कीमत में हुआ 50000 का इजाफा, बैटरी के लिए भी देना होगा ज्यादा पैसा

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG भारत में JSW मोटर्स के साथ मिलकर कारों का निर्माण कर रही है। अब हाल ही में MG की जानी-मानी पॉपुलर 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार, विंडसर की कीमत में बढ़ोत्तरी की खबर सामने आ रही है। JSW MG मोटर्स ने विंडसर को सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया था। आइये जानते हैं कि अब MG विंडसर खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे।

MG Windsor

MG Windsor की कीमत में हुआ 50000 का इजाफा

MG Windsor Price Hike: भारत में इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च कर रही हैं। सितंबर 2024 में JSW MG मोटर्स ने 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार, विंडसर को भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से ही यह कार भारत में काफी पॉपुलर हुई है और अब 4 महीने बाद ही खबर आ रही है कि कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। कार की कीमत में 50,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। लॉन्च होने के बाद MG विंडसर भारत में 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपये की कीमत पर मिल रही थी। आइये जानते हैं कि अब कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के बाद MG विंडसर खरीदने के लिए आपपको कितने पैसे खर्च करने होंगे।

MG विंडसर की नई कीमत

MG विंडसर को भारत में बैटरी एज अ सर्विस (BaaS) मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया था। आसान भाषा में कहें तो कार खरीदने के बाद आपको प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से कार की बैटरी के लिए अलग से चार्ज देना पड़ता है। भारत में MG विंडसर को तीन वेरिएंट्स, एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस, में पेश किया गया था। लॉन्च के बाद MG विंडसर के एक्साइट वेरिएंट के लिए आपको 13.50 लाख रुपये, एक्सक्लूसिव वेरिएंट के लिए 14.50 लाख रुपये और एसेंस वेरिएंट के लिए 15.50 लाख रुपये देने पड़ते। लेकिन अब 50,000 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद एक्साइट वेरिएंट के लिए आपको 14 लाख, एक्सक्लूसिव वेरिएंट के लिए 15 लाख और एसेंस वेरिएंट खरीदने के लिए 16 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल

बैटरी के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि MG विंडसर को BaaS मॉडल के तौर पर भारत में लॉन्च किया गया था और कार खरीदने के बाद बैटरी के लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ता था। कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ कार की बैटरी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। पहले MG विंडसर की बैटरी के चार्ज के तौर पर आपको 3.5 रुपये प्रतिकिलोमीटर देने पड़ते थे जबकि अब आपको 3.9 रुपये प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से चार्ज देना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited