24 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगी मिनी कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक, यहां जानिए क्या होगा खास

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और ज्यादा से ज्यादा ब्रैंड्स इस मार्केट का हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत के लोग अब काफी तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ भी बढ़ रहे हैं और इसीलिए कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें भी भारत में पेश कर रही हैं। अब 24 जुलाई को मिनी अपनी कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च करने जा रही है।

Mini Cooper S And Countryman

24 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगी मिनी कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक, यहां जानिए क्या होगा खास

Mini Cooper S And Countryman: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। इसके साथ ही अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मार्केट बहुत ही तेजी से इलेक्ट्रिक कारों को अपनाने लगी है। इन सभी कारणों की वजह से ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार निर्माता ब्रैंड भारतीय मार्केट का हिस्सा बनना चाहते हैं। जो पहले से ही भारतीय मार्केट में मौजूद हैं वह इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग का फायदा उठाना चाहते हैं। ऐसी ही एक कंपनी ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी मिनी भी है। जल्द ही कंपनी अपनी नई कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च करेगी।

मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक

मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में नए ऑक्टागन आकार की ग्रिल देखने को मिलती है। इसके साथ ही कार में नए डिजाईन वाली LED DRL और हेडलाइट भी देखने को मिलती हैं। कार के टेलगेट और टेललाइट को भी दोबारा डिजाईन किया गया है। कार में 9.25 इंच का गोल आकार की स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसके साथ ही कार में हेड्स अप डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। इस कार में मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 201 हॉर्सपावर की ताकत और 210nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। यह कार आपको एक चार्ज में 462 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

यह भी पढ़ें: कार में लगवानी है सनरूफ, जान लीजिये फायदे-नुकसान और खर्चा

मिनी कूपर S

मिनी कूपर S में भी आपको ऑक्टागन के आकार वाली ग्रिल और गोल हेडलैंप्स देखने को मिलती हैं। कार में पीछे की तरफ यूनियन जैक से प्रेरित टेललाइट देखने को मिलती हैं। कार में अभी भी पुराना 2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन ही है और यह कार 201 हॉर्सपावर की ताकत और 300nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस इंजन को एक 7 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited