ये है भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार, 10 लाख से कम कीमत, एक चार्ज में 230 km टेंशन फ्री
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की पसंद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियां अब भारत का रुख भी करने लगी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कौन सी है? यह न तो टाटा नैक्सॉन या फिर टाटा पंच नहीं है। आइये जानते हैं भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के बारे में।
ये है भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार, 10 से कम कीमत, एक चार्ज में 230 km टेंशन फ्री
Most Affordable Electric Car In India: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और फिलहाल यह कार मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिक कारों का रुख कर रही है। इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं जिसकी बदौलत भारत में इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस बढ़ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कौन सी है? आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन न तो टाटा नैक्सॉन EV, पंच EV और न ही महिंद्रा की XUV 400 भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारें हैं। भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट है। इस कार की कीमत 7 लाख से 10 लाख के बीच है। आइये जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में।
कार की बैटरी और रेंज
MG कॉमेट में 17.3 kWh की बैटरी है और यह कार 42PS की पावर और 110nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार में लगी बैटरी लिथियम आयन बैटरी है और यह IP67 रेटिंग के साथ आती है। कार के साथ 3.3 किलोवाट का चार्जर दिया जाता है और इस कार को 0-100% चार्ज होने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है। आप 7.4 किलोवाट के चार्जर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं और इस चार्जर की बदौलत कार को 0-100% चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे 50 मिनट का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 230 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
यह भी पढ़ें: कार में लगवानी है सनरूफ, जान लीजिये फायदे-नुकसान और खर्चा
MG कॉमेट के अन्य फीचर्स
MG कॉमेट कई शानदार फीचर्स से लैस है। कार में आगे और पीछे की तरफ आपको LED हेडलैंप और टेललाइट देखने को मिलती है। कार के कैबिन में आपको लैदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है और कार में 10.25 इंच का डिजिटल इस्त्रुमेंट क्लस्टर है और साथ ही 10.25 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। कार में i-स्मार्ट टेक्नोलॉजी भी मिलती है और यह आपको 55 से ज्यादा फीचर्स देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited