9 जनवरी को लॉन्च होने वाली है सबसे सस्ती Mahindra Thar, इसे देख बेच देंगे पुरानी कार

Mahindra Automotive बहुत जल्द यानी 9 जनवरी 2023 को सबसे सस्ती Thar ऑफ-रोडर लॉन्च करने वाली है. नई थार को कंपनी ने 4WD के बदले सिर्फ Rear Wheel Drive विकल्प दिया है और यही वजह है कि इसकी कीमत कम हो गई है.

महिंद्र था सबस सस्त मॉड भार मे 9 जनवर 2023 लॉन् किय जान वाल .

मुख्य बातें
  • 9 जनवरी को लॉन्च होगी नई थार
  • 2-व्हील ड्राइव सिस्टम में आ रही
  • अबतक की सबसे सस्ती महिंद्रा थार

Mahindra Thar 2WD: भारत में ग्राहकों को महिंद्रा थार खूब पसंद आती है और भले ही बजट ना हो, लेकिन इसे खरीदने का सपना लगभग सभी सजाते हैं. दिखने में कहें या परफॉर्मेंस में, सभी मायनों में महिंद्रा थार एक जोरदार गाड़ी है और यही वजह है कि आज भी इसकी बुकिंग के बाद ग्राहकों को लंबा वेटिंग पीरियड काटना पड़ रहा है. अब महिंद्रा थार का सबसे सस्ता मॉडल भारत में 9 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाने वाला है. 4डब्ल्यूडी से अलग नए मॉडल को टू-व्हील ड्राइव विकल्प में पेश किया जाने वाला है जिसका ब्रोशर भी हाल में लीक हुआ है.

संबंधित खबरें

कितना अलग होगा एंट्री लेवल मॉडल

संबंधित खबरें

स्पाय शॉट्स में दिख रहा है कि नई महिंद्रा थार में अब 4-व्हील ड्राइवर लीवर नहीं मिला है और एसयूवी के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. केबिन में जहां 4-व्हील ड्राइव लीवर मिलता है, वहीं अब कंपनी ने कुछ सामान रखने के लिए जगह मुहैया कराई है. स्टैंडर्ड मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं, वहीं इसकी कीमत कम करने के लिए महिंद्रा थार एंट्री लेवल के साथ 1.5-लीटर डीजन इंजन दे सकती है. इसके अलाव इसी क्षमता वाला पेट्रोल इंजन भी एसयूवी को मिल सकता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed