इस साइकिल का पैडल मारने में कांप जाएंगी टांगें, कीमत जान घबराहट होने लगेगी

बेवर्ली हिल्स एडिशन 24 कैरेट गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन नाम की एक साइकिल है जिसकी कीमत जानकर पैडल मारने में आपके पांव कांप जाएंगे। इसकी कीमत 8.20 करोड़ रुपये है और ये ठोस सोन से बनाई गई है।

Most Expansive Bicycle In The World

हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी साइकिल के बारे में जिसका नाम गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन बाइक है।

मुख्य बातें
  • ये है दुनिया की सबसे महंगी साइकिल
  • 8.20 करोड़ की गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन
  • इस साइकिल की सिर्फ 13 यूनिट बनीं

World’s Most Expansive Bicycle: साइकिल खरीदने से पहले आप ये सोचते हैं कि जेब में रखे पैसों से ही इसे खरीदा जा सकता है। कुछ साइकिल प्रोफेशन चलाते हैं जिनकी कीमत 1 से 5 लाख रुपये तक भी होती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी साइकिल के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत जानकर आपकी हालत खराब हो जाएगी। इतना ही नहीं, अगर ये साइकिल आपको दे दी जाए जो इसके पैडल मारते समय आपकी टांगे कांप जाएंगी। यहां हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी साइकिल के बारे में जिसका नाम गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन बाइक है।

ये भी पढ़ें : 2023 Hero Xtreme 160R 4V भारत में की गई लॉन्च, अपडेटेड इंजन के साथ आई

8 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत

बेवर्ली हिल्स एडिशन 24 कैरेट गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन बाइक की कीमत 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.20 करोड़ रुपये है। इसे बनाने वालों ने ठोस सोने से बनी इस साइकिल की सिर्फ 13 यूनिट ही तैयार की हैं और इससे कमाई गई राशि का 80 फीसदी से ज्यादा अमाउंट दान कर दिया है। गोल्ड के अलावा इस साइकिल में 600 ब्लैक डायमंड का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसे बहुत ज्यादा कीमती बनाते हैं। इस कीमत में आप रोल्स रॉयस की आलीशान लग्जरी कार खरीद सकते हैं।

पिंक कलर की विवादित साइकिल

गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन के अलावा एक और साइकिल ट्रैक बटरफ्लाई मैडोन है जिसकी कीमत 5,00,000 डॉलर है जो भारतीय मुद्र्रा में करीब 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती है। इस साइकिल को कंपनी पिंक या वायलेट कलर्स में उपलब्ध कराती है और ये हमेशा विवादों में बनी रही है। दरअसल इसे बनाने में तितलियों के हजारों पंख लगते हैं जिससे इस साइकिल को रंगा जाता है। यही वजह है कि ये एक विवादित साइकिल बनी हुई है, हालांकि इसकी कमाई की राशि को भी चैरिटी में डोनेट किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited