इस साइकिल का पैडल मारने में कांप जाएंगी टांगें, कीमत जान घबराहट होने लगेगी

बेवर्ली हिल्स एडिशन 24 कैरेट गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन नाम की एक साइकिल है जिसकी कीमत जानकर पैडल मारने में आपके पांव कांप जाएंगे। इसकी कीमत 8.20 करोड़ रुपये है और ये ठोस सोन से बनाई गई है।

हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी साइकिल के बारे में जिसका नाम गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन बाइक है

मुख्य बातें
  • ये है दुनिया की सबसे महंगी साइकिल
  • 8.20 करोड़ की गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन
  • इस साइकिल की सिर्फ 13 यूनिट बनीं

World’s Most Expansive Bicycle: साइकिल खरीदने से पहले आप ये सोचते हैं कि जेब में रखे पैसों से ही इसे खरीदा जा सकता है। कुछ साइकिल प्रोफेशन चलाते हैं जिनकी कीमत 1 से 5 लाख रुपये तक भी होती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी साइकिल के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत जानकर आपकी हालत खराब हो जाएगी। इतना ही नहीं, अगर ये साइकिल आपको दे दी जाए जो इसके पैडल मारते समय आपकी टांगे कांप जाएंगी। यहां हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी साइकिल के बारे में जिसका नाम गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन बाइक है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : 2023 Hero Xtreme 160R 4V भारत में की गई लॉन्च, अपडेटेड इंजन के साथ आई

संबंधित खबरें

8 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत

संबंधित खबरें
End Of Feed