ग्राहकों की चहेती हैं ये SUVs, वेटिंग पीरियड काटते गुजर जाएंगे कई त्यौहार!
क्या आपको पता है कि भारत में लोगों की सबसे पसंदीदा और चहेती एसयूवी कारें कौन सी हैं? अगर नहीं, तो ये खबर आपके बेहद काम की साबित हो सकती है। यहां हम आपको न सिर्फ इन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं बल्कि साथ ही आपको इन कारों के लंबे वेटिंग पीरियड के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
सबसे पसंदीदा SUV कारें और उनका वेटिंग पीरियड
Most Popular SUVs In India And Their Waiting Period: भारत में मौजूद एसयूवी कारों की सूची इस वक्त काफी लंबी है। बेहतर होती सड़कों और बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से ऐसी कारों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है, जो एक कस्टमर को ज्यादा दूरी तय करने के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग, तेज रफ्तार और कम्फर्ट का अनुभव भी दे सकें। एक एसयूवी कार इन सभी जरुरतों को पूरा करती है और इसीलिए फिलहाल बाजार में एसयूवी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। लेकिन क्या आपको पता है भारत की सबसे पोपुलर एसयूवी कारें कौन सी हैं और इनकी डिलीवरी के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है? आइये जानते हैं भारत की सबसे पॉपुलर कारों और उनके वेटिंग पीरियड के बारे में।
हुंडई क्रेटाइस लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई क्रेटा का है। हाल ही में क्रेटा के लेटेस्ट मॉडल को बाजार में उतारा गया था और एक महीने के भीतर ही इसे 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं जिसके बाद से इस कार को भारत में सुपरहिट का दर्जा मिल चुका है। हुंडई क्रेटा की डिलीवरी के लिए आपको 10 महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: बैंक गलती से भेज दे करोड़ों रुपए तो फौरन करें ये काम, वरना झेलना होगा बुरा अंजाम
महिंद्रा XUV 700महिंद्रा XUV 700 को भारत में कितना पसंद किया जाता है इसका अंदाजा आप इस कार के वेटिंग पीरियड से ही लगा सकते हैं। भारत में इस वक्त XUV 700 की डिलीवरी के लिए आपको कम से कम 1 साल 4 महीने या फिर 16 महीनों जितना इंतजार करना पड़ता है। यह भारत की सबसे लंबी वेटिंग पीरियड वाली कार है।
किआ सेल्टोसइसके बाद लिस्ट में अगला नाम किआ सोनेट का है। आपको बता दें कि किआ सेल्टोस को हुंडई क्रेटा के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जाता है और भारत में इस कार की डिलीवरी प्राप्त करने के लिए आपको 6 से 8 महीने जितना इंतजार करना पड़ सकता है।
महिंद्रा थारलिस्ट में अगला नाम एक ऐसी कार का है जो ऑफ-रोडिंग के लिए ही जानी जाती है। यहां हम महिंद्रा थार के बारे में बात कर रहे हैं और इस एसयूवी की डिलीवरी प्राप्त करने के लिए आपको एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है।
टोयोटा फॉर्च्यूनरलिस्ट में अगला नाम एक ऐसी कार का है जिसे कहीं भी ले जाइए, कैसे भी चलाइये, जितने मर्जी साल चलाइये, वो पहले जैसी ही चलती है और हाईवे से लेकर ऑफ रोडिंग तक यह कार सबकुछ कर सकती है। हम यहां टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारे में बात कर रहे हैं। इस एसयूवी की डिलीवरी के लिए आपको 4 से 6 महीनों जितना इंतजार ही करना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
आ गया नया Honda Activa 2025, TFT डिस्प्ले और स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम समेत मिले ये धांसू फीचर्स
नए साल में Maruti की कार खरीदने का सपना हुआ और महंगा, दूसरी बार बढ़ाए दाम
1 लीटर में इतना चलेगी Skoda Kylaq, नैक्सॉन-ब्रेजा समेत इन कारों को छोड़ा पीछे
भारत मोबिलिटी एक्सपो का बजा डंका ! दुनिया में बना नंबर 1, सिर्फ 4 दिन में पहुंचे इतने लाख लोग
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited