ग्राहकों की चहेती हैं ये SUVs, वेटिंग पीरियड काटते गुजर जाएंगे कई त्यौहार!

क्या आपको पता है कि भारत में लोगों की सबसे पसंदीदा और चहेती एसयूवी कारें कौन सी हैं? अगर नहीं, तो ये खबर आपके बेहद काम की साबित हो सकती है। यहां हम आपको न सिर्फ इन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं बल्कि साथ ही आपको इन कारों के लंबे वेटिंग पीरियड के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

सबसे पसंदीदा SUV कारें और उनका वेटिंग पीरियड

Most Popular SUVs In India And Their Waiting Period: भारत में मौजूद एसयूवी कारों की सूची इस वक्त काफी लंबी है। बेहतर होती सड़कों और बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से ऐसी कारों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है, जो एक कस्टमर को ज्यादा दूरी तय करने के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग, तेज रफ्तार और कम्फर्ट का अनुभव भी दे सकें। एक एसयूवी कार इन सभी जरुरतों को पूरा करती है और इसीलिए फिलहाल बाजार में एसयूवी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। लेकिन क्या आपको पता है भारत की सबसे पोपुलर एसयूवी कारें कौन सी हैं और इनकी डिलीवरी के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है? आइये जानते हैं भारत की सबसे पॉपुलर कारों और उनके वेटिंग पीरियड के बारे में।

हुंडई क्रेटाइस लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई क्रेटा का है। हाल ही में क्रेटा के लेटेस्ट मॉडल को बाजार में उतारा गया था और एक महीने के भीतर ही इसे 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं जिसके बाद से इस कार को भारत में सुपरहिट का दर्जा मिल चुका है। हुंडई क्रेटा की डिलीवरी के लिए आपको 10 महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

End Of Feed