भड़कीले रंग और शानदार स्टाइल वाली 5 नई मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, इस कंपनी ने की पेश

मोटो वॉल्ट ने जोंटेस 350 मोटरसाइकिल रेंज लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है. कंपनी ने इस रेंज में 5 बाइक्स लॉन्च की हैं जिनमें नेकेड स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स, कैफे रेसर, टूरर और एडवेंचर टूरर मॉडल्स शामिल हैं.

Zontes 350 Range

इन मॉडल्स के बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है जो 3.67 लाख तक जाती है.

मुख्य बातें
  • भारत में इस रेंज की 5 बाइक्स लॉन्च
  • शानदार लुक के साथ तगड़े फीचर्स
  • कई तरह के मॉडल्स कंपनी ने किए पेश

Zontes 350 Motorcycle Range: मोटो वॉल्ट नामक मल्टी-ब्रांड मोटरसाइकिल फ्रेंचाइज ने भारतीय मार्केट में जोंटेस 350 मोटरसाइकिल की पूरी रेंज लॉन्च कर दी है. इन मॉडल्स के बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है जो 3.67 लाख तक जाती है. कंपनी ने जो 5 बाइक्स देश में लॉन्च की हैं उनके नाम जोंटेस 350आर, 350एक्स, जोंटेस जीके350, जोंटेस 350टी और जोंटेस 350टी एडवेंचर हैं. कंपनी ने ये मोटरसाइकिल रेंज काफी व्यापक रखी है जिनमें नेकेड स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स, कैफे रेसर, टूरर और एडवेंचर टूरर मॉडल्स शामिल हैं.

कितना जोरदार है बाइक्स का इंजन

जोंटेस 350 रेंज में इन बाइक्स के साथ 348 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो बॉश ईएफआई सिस्टम से लैस है और यहां हाई पावर मेग्नेटो भी इसके साथ मिला है. ये इंजन 38 बीएचपी ताकत और 32 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं इसका माइलेज भी दमदार इंजन के हिसाब से काफी अच्छा है.

कितनी आरामदायक होगी सवारी

जोंटेस ने 350 रेंज की सभी मोटरसाइकिलों में बेलेंस्ड सस्पेंशन सिस्टम दिया है, इसके अलावा बाइक्स की हैंडलिंग भी अच्छी है जो भारतीय सड़कों के हिसाब से अच्छा है. अगले हिस्से में 43 मिमी के टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. बाइक्स के साथ मिले हल्के एल्युमीनियम अलॉय और स्पोक रिम्स को दमदार प्रदर्शन के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

डिजाइन और फीचर्स में भी तगड़ी

डिजाइन की बात करें तो जोंटेस की ये 350 सीसी रेंज हेडलैंप, टेललैंप, डीआरएल और इंडिकेटर्स में एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ आई है. इन सभी बाइक्स के साथ पूरी तरह रंगीन टीएफटी एलसीडी स्क्रीन, पूरी तरह कीलेस कंट्रोल सिस्टम, चार राइडिंग मोड्स, एलईडी लाइटिंग और डुअल फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी के फीचर्स हैं काफी इंप्रेसिव

जोंटेस 350 मोटरसाइकिल रेंज के साथ कंपनी ने तगड़े सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जिससे बाइक पर कंट्रोल और भी धांसू हो जाता है. यहां बाइक रेंज के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डुअल चैनल एबीएस दिए गए हैं. इसके टीएफटी स्क्रीन में स्पीडोमीटर, नेविगेशन, ब्लूटूथ म्यूजिक के साथ कॉल उठाने और नोटिफिकेशन पढ़ने के फीचर्स भी मिले हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited