होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भड़कीले रंग और शानदार स्टाइल वाली 5 नई मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, इस कंपनी ने की पेश

मोटो वॉल्ट ने जोंटेस 350 मोटरसाइकिल रेंज लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है. कंपनी ने इस रेंज में 5 बाइक्स लॉन्च की हैं जिनमें नेकेड स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स, कैफे रेसर, टूरर और एडवेंचर टूरर मॉडल्स शामिल हैं.

Zontes 350 RangeZontes 350 RangeZontes 350 Range

इन डल बेस वेिए की शुुआती एक्सोरूम कीमत 3.15 लाख ुप है जो 3.67 तक जाती है.

मुख्य बातें
  • भारत में इस रेंज की 5 बाइक्स लॉन्च
  • शानदार लुक के साथ तगड़े फीचर्स
  • कई तरह के मॉडल्स कंपनी ने किए पेश

Zontes 350 Motorcycle Range: मोटो वॉल्ट नामक मल्टी-ब्रांड मोटरसाइकिल फ्रेंचाइज ने भारतीय मार्केट में जोंटेस 350 मोटरसाइकिल की पूरी रेंज लॉन्च कर दी है. इन मॉडल्स के बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है जो 3.67 लाख तक जाती है. कंपनी ने जो 5 बाइक्स देश में लॉन्च की हैं उनके नाम जोंटेस 350आर, 350एक्स, जोंटेस जीके350, जोंटेस 350टी और जोंटेस 350टी एडवेंचर हैं. कंपनी ने ये मोटरसाइकिल रेंज काफी व्यापक रखी है जिनमें नेकेड स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स, कैफे रेसर, टूरर और एडवेंचर टूरर मॉडल्स शामिल हैं.

संबंधित खबरें

कितना जोरदार है बाइक्स का इंजन

जोंटेस 350 रेंज में इन बाइक्स के साथ 348 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो बॉश ईएफआई सिस्टम से लैस है और यहां हाई पावर मेग्नेटो भी इसके साथ मिला है. ये इंजन 38 बीएचपी ताकत और 32 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं इसका माइलेज भी दमदार इंजन के हिसाब से काफी अच्छा है.

संबंधित खबरें

कितनी आरामदायक होगी सवारी

जोंटेस ने 350 रेंज की सभी मोटरसाइकिलों में बेलेंस्ड सस्पेंशन सिस्टम दिया है, इसके अलावा बाइक्स की हैंडलिंग भी अच्छी है जो भारतीय सड़कों के हिसाब से अच्छा है. अगले हिस्से में 43 मिमी के टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. बाइक्स के साथ मिले हल्के एल्युमीनियम अलॉय और स्पोक रिम्स को दमदार प्रदर्शन के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

संबंधित खबरें
End Of Feed