इस ई-बाइक को चलाने के लिए नहीं पड़ती किसी लाइसेंस की जरूरत, कीमत 50 हजार से कम

मोटोवोल्ट ने भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत 50,000 रुपये से भी कम है और इसे सिर्फ 999 रुपये में बुक किया जा सकता है. सिंगल चार्ज में इस ई-बाइक को 120 किमी तक चलाया जा सकता है.

सिंगल चार्ज में इसे 120 किमी तक चलाया जा सकता है

मुख्य बातें
  • बहुत कम कीमत में मिली बढ़िया रेंज
  • 999 रुपये में बुक करें इलेक्ट्रिक बाइक
  • सिंगल चार्ज में चलेगी 120 किमी तक

MotoVolt URBN e-Bike: मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्रा. लि. ने भारतीय मार्केट में अपनी बिल्कुल नई अर्बन ई-बाइक लॉन्च कर दी है. ये बिना पेट्रोल के चलने वाली यानी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे चलाने के लिए ग्राहकों को किसी तरह के लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत महज 49,999 रुपये है और इसे सिर्फ 999 रुपये टोकन देकर बुक किया जा सकता है. अर्बन ई-बाइक कंपनी के 100 से ज्यादा रिटेल पॉइंट्स के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है और चार रंग - येल्लो, ब्लू, रेड और ऑरेंज में इसे खरीदा जा सकता है.

संबंधित खबरें

अलग हो जाती है बैटरी

संबंधित खबरें

मोटोवोल्ट अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक के साथ अलग हो सकने वाली यानी रिमूवेबल बीआईएस स्वीकृत बैटरी दी गई है. इसमें लगी बैटरी को घर के अंदर चार्ज किया जा सकता है, वहीं इलेक्ट्रिक बाइक घर के अंदर या पार्किंग में खड़ी की जा सकती है. अर्बन के साथ पैडल असिस्ट सेंसर दिया गया है, इसके अलावा कई राइडिंग मोड्स भी पैडलिंग या ऑटोमैटिक राइड प्रिफरेंस सपोर्ट के लिए दिए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए ई-बाइक के साथ इग्निशन की और हैंडल लॉक भी दिए गए हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed