जिंदगी हो तो ऐसी, मुकेश अंबानी ने खरीदी चौथी Bentley Bentayga Luxury SUV

Mukesh Ambani ने अपने कार कलेक्शन में नई Bentley Bentayga Luxury SUV शामिल की है जो इनकी फैमिली में चौथी बेंटायगा है. इस लग्जरी कार की ऑनरोड कीमत 4.5 करोड़ रुपये है और पुराने मॉडल से ये बिल्कुल अलग है.

Mukesh Ambanis 4th Bentley Bentayga Luxury SUV

जानदार लुक और दमदार इंजन वाली इस बेहतरीन कार की ऑनरोड कीमत 4.5 करोड़ रुपये है.

मुख्य बातें
  • मुकेश अंबानी ने खरीदी चौथी बेंटायगा
  • 4.5 करोड़ रुपये की है लग्जरी एसयूवी
  • अंबानी के गैराज में 200 से ज्यादा कारें

Mukesh Ambani Brings Home Its 4th Bentley Bentayga Luxury SUV: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास कारों की भरमार है और दुनियाभर की आलीशान लग्जरी कारें उनके कलेक्शन का हिस्सा हैं. अब मुकेश अंबानी ने अपनी चौथी बेंटले बेंटायगा लग्जरी एसयूवी खरीदी है, लेकिन अंबानी फैमिली द्वारा खरीदी गई पुरानी बेंटले के मुकाबले नई वी8 बेंटायगा बहुत अलग है. जानदार लुक और दमदार इंजन वाली इस बेहतरीन कार की ऑनरोड कीमत 4.5 करोड़ रुपये है. बताने की जरूरत नहीं कि मुकेश अंबानी का लग्जरी गैराज कितना बड़ा है और अब नई कार ने इसमें अपनी जगह बना ली है.

भारत की पहली बेंटायगा इन्हीं के पास

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी में एक बेंटले बेंटायगा को पहली बार 2016 में लॉन्च किया गया था और अंबानी फैमिली ने ही भारत की पहली बेंटायगा अपने गैराज में शामिल की थी. अंबानी ने 1 करोड रुपये की ये कार हरे रंग में खरीदी थी जो दिखने में बहुत जोरदार है. मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी पहली बेंटायगा के साथ 6.0-लीटर का डब्ल्यू12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 600 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. आकाश अंबानी कई बार इस कार को चलाते देखे गए हैं.

गैराज में 200 से ज्यादा कारें शामिल

कुछ दिन पहले ही आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता बॉलीवुड एक्टर रनबीर कपूर के घर पर अपने सफेद रंग की बेंटले बेंटायगा के साथ देखे गए हैं. इस परिवार के पास रोल्स रॉयस कलिनन भी कई रंगों में उपलब्ध हैं, वहीं गैराज में 200 से ज्यादा कारें खड़ी होने के बाद भी आए-दिन नई कारें खरीदी जा रही हैं. नई बेंटले बेंटायगा को लेकर अब तक यही जानकारी मिली है कि इसके साथ दमदार वी8 इंजन दिया गया है और एक्सटीरियर के साथ केबिन के मामले में भी नया मॉडल बहुत अलग है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited