Bajaj Chetak: बजाज लेकर आई नया चेतक ब्लू, कम कीमत पर प्रीमियम से बेहतर रेंज

बजाज चेतक भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट में बजाज चेतक की हिस्सेदारी 18% की है और कंपनी मानती है कि चेतक, TVS iQube को कांटे की टक्कर देता है। हाल ही में बजाज ने नया चेतक ब्लू 3202 लॉन्च किया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई है।

बजाज लेकर आई नया चेतक ब्लू, कम कीमत पर प्रीमियम से बेहतर रेंज

Bajaj Chetak: भारतीय बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया ब्लू 3202 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह स्कोटर 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और यह बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट, अर्बेन (Urbane) से 8000 रुपये सस्ता है। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में बजाज चेतक भी शामिल है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में चेतक की कुल हिस्सेदारी 18% की है। नया चेतक ब्लू 3202 वेरिएंट और अधिक कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। आइये आपको बताते हैं कि नए चेतक ब्लू 3202 में क्या कुछ खास फीचर्स आपको मिलते हैं।

प्रीमियम वेरिएंट से बेहतर

नए बजाज चेतक ब्लू 3202 में 3.2 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है। आपको बता दें कि इतनी ही क्षमता वाली बैटरी बजाज चेतक के प्रीमियम, अर्बेन वेरिएंट में भी ऑफर की जाती है। लेकिन नए चेतक ब्लू 3202 में आपको बेहतर रेंज देखने को मिलती है। मार्केट में पहले से मौजूद चेतक का प्रीमियम वेरिएंट जहां सिर्फ 126 किलोमीटर तक की रेंज देता है वहीं कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर नया चेतक ब्लू 3202 137 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

End Of Feed