आ गई बजाज चेतक की नई ब्लू-लाइन, पहले से ज्यादा किफायती, एक चार्ज में 120 km टेंशन फ्री

बजाज ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की नई ब्लू लाइन को लॉन्च किया है। ब्लू लाइन के तहत स्कूटर को 5 नए कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। बजाज चेतक के ब्लू लाइन में स्कूटर की कीमत 95,998 रुपये रखी गई है जिसके बाद यह अब तक का सबसे किफयाती चेतक स्कूटर बन गया है। आइये जानते हैं चेतक ब्लू लाइन में क्या कुछ खास है?

Bajaj Chetak

आ गई बजाज चेतक की नई ब्लू-लाइन, पहले से ज्यादा किफायती, एक चार्ज में 120 km टेंशन फ्री

Bajaj Chetak Blue line: इस साल की शुरुआत से ही भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज एक के बाद एक कई शानदार बाइक्स लॉन्च कर चुकी है। अब अपने चेतक लाइनअप में बढ़ोत्तरी करते हुए कंपनी ने चेतक का नया 2901 ब्लू-लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है। इस स्कूटर की कीमत 95,998 रुपये है और यह अब तक का सबसे किफायती बजाज चेतक स्कूटर है। बजाज ने चेतक की बॉडी और डिजाईन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है। चेतक 2901 ब्लू लाइन की बिक्री 15 जून से शुरू हो जाएगी।

5 नए कलर ऑप्शंस

बजाज चेतक ब्लू लाइन में चेतक स्कूटर को 5 नए ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। चेतक को लाल, काले, सफेद, अज्योर ब्लू और लाइम येलो रंगों में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि अज्योर ब्लू और लाइम येलो रंग चेतक के अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट्स में भी देखने को नहीं मिलते हैं। चेतक 2901 में भी कलर वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है और 3000 रुपये अधिक खर्च करके कस्टमर्स टेकपैक सोफ्टवेयर अपग्रेड चुन सकते हैं जो उन्हें स्पोर्ट, इकॉनमी और रिवर्स राइड मोड्स के साथ हिल होल्ड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल का ऑप्शन प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: MS Dhoni-Inspired Citroen: सिट्रोएन लॉन्च करेगी टीम धोनी के एडिशन वाली कारें, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

क्या बदला?

बजाज ने चेतक 2901 में से फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट हटा दिया है। इसकी जगह अब नए चेतक में ओपन स्टोरेज बिन देखने को मिलता है। चेतक 2901 में चेतक प्रीमियम की तरह रिमोट की वाला फीचर देखने को नहीं मिलता है। चेतक 2901 की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रतिघंटा है। चेतक 2901 में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स सिस्टम ही देखने को मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited