आ गई बजाज की नई पल्सर F250, 1.51 लाख में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक सीरीज पल्सर की नई F250 को भारत में लॉन्च कर दिया है। पल्सर NS400Z के लॉन्च के वक्त ही कंपनी ने पल्सर F250 2024 की झलक दिखाई थी। हालांकि तब कंपनी ने इस बाइक की कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। अब हाल ही में कंपनी ने बाइक की कीमत से भी पर्दा उठा दिया है।
आ गई बजाज की नई पल्सर F250, 1.51 लाख में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
Pulsar F250 2024: भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज इस वक्त जबरदस्त मोड में नजर आ रही है। कुछ समय पहले ही बजाज ने पल्सर का N250 वेरिएंट लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी ने हाल ही में पल्सर NS400Z को लॉन्च किया था। पल्सर NS400Z के लॉन्च के दौरान ही कंपनी ने अपनी नई बाइक, F250 को दिखाया था। हालांकि तब कंपनी ने इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया था। अब हाल ही में कंपनी ने बजाज पल्सर F250 को भारत में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं कि कंपनी की इस पल्सर में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
क्या कुछ है नया और खास?
नई बजाज पल्सर की शुरुआती कीमत 1.51 लाख रुपये है। दिखने में पल्सर F250 2024, बहुत हद तक 2023 वाली F250 जैसी ही है। हालांकि पिछले साल कंपनी ने इस बाइक का ब्लैक कलर पेश नहीं किया था, जबकि इस साल कंपनी ने इसे ब्लैक कलर में भी पेश किया है। पल्सर N250 और पल्सर F250 में नजर आने वाला इकलौता फर्क सेमी-फेयरिंग है। इसके अलावा एक फर्क यह भी है कि पल्सर N250 में आपको USD फॉर्क्स देखने को मिलते हैं जबकि F250 में अभी भी टेलिस्कोपिक सस्पेंशन ही देखने को मिलते हैं।
क्या हैं नए फीचर्स?
बजाज पल्सर 250 में बजाज की अन्य बाइक्स की तरह ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। साथ ही आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। बाइक में आपको 249.7cc का ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन 24 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। साथ ही बाइक में आपको तीन ABS मोड भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें ऑफ-रोड, रेन और रोड नाम दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited