BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार

BYD Sealion EV Bookings Open: भारत मंडपम में 17 से शुरू हुए Auto Expo 2025 में बीवायडी ने नई सीलियन 7 कूपे ईवी एसयूवी शोकेस की है जिसकी बुकिंग लेना भी कंपनी ने शुरू कर दिया है। इसका डिजाइन बहुत कुछ सील स्पोर्ट्स सेडान से मिलता है और इसकी कीमत भी सील के आस-पास होने का अनुमान है।

BYD Sealion Bookings Open

17 January से शुरू हुए Auto Expo 2025 में BYD ने नई Sealion 7 EV शोकेस की है ।

मुख्य बातें
  • बीवायडी सीलियन ईवी से हटा पर्दा
  • Auto Expo 2025 में बुकिंग शुरू
  • देश में मार्च 2025 तक होगी लॉन्च

BYD Sealion EV Bookings Open: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में बीवायडी ने माहौल जमा दिया है। भारत मंडपम में 17 से शुरू हुए Auto Expo 2025 में बीवायडी ने नई सीलियन 7 कूपे ईवी एसयूवी शोकेस की है जिसकी बुकिंग लेना भी कंपनी ने शुरू कर दिया है। इसका डिजाइन बहुत कुछ सील स्पोर्ट्स सेडान से मिलता है और इसकी कीमत भी सील के आस-पास होने का अनुमान है। कंपनी मार्च 2025 तक भारत में इसे लॉन्च करने वाली है। इसके साथ कंपनी ने बड़े साइज के व्हील्स दिए हैं जो इसे शानदार लुक वाली एसयूवी बनाते हैं।

फीचर्स से लोडेड केबिन

बीवायडी ने इसके केबिन को स्टैंडर्ड रखा है और यहां आपको डुअल डिजिटल डिस्प्ले, सेंटर कंसोल के साथ टच बटन और बड़ा 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिला है। सबसे आकर्षक फीचर्स में लेवल 2 एडीएएस, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन मिररिंग, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, 9 एयरबैग्स, पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड टेल लैंप्स, पावर्ड फ्रंट सीट्स और ज्यादा जगह के लिए दूसरी कतार में स्प्लिट फेल्डिंग सीट्स दी गई हैं।

ये भी पढ़ें : MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

फुल चार्ज में कितना चलेगी

बीवायडी सीलियन 7 के साथ 82.5 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया गया है, विकल्प में 91.3 किलोवाट आर बैटरी पैक भी मिला है। यहां फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 630 किमी तक है। हमारा मानना है कि बीवायडी अपनी नई सीलियन कूपे ईवी एसयूवी की कीमत 45 लाख रुपये के आस-पास रखेगी। इस इवेंट से जुड़ी कई रोचक खबरें हम आपको देते रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited