भारत में एंट्री लेंगी चीनी कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें, टाटा और MG के लिए बन सकती हैं मुसीबत
जानी मानी ग्लोबल कार निर्माता कंपनी स्टेलान्टिस ने हाल ही में चीनी कार निर्माता कंपनी लीपमोटर के साथ अपने जॉइंट वेंचर प्लान के बारे में जानकारी साझा की है। स्टेलान्टिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी जल्द ही प्रमुख ग्लोबल मार्केटों में लीपमोटर की कारों का निर्माण और इनकी बिक्री शुरू करेगी। भारतीय कार मार्केट भी कंपनी के प्लान में मौजूद है। आइये जानते हैं लीपमोटर की कौन सी कारें भारत में एंट्री लेंगी।
भारत में एंट्री लेंगी चीनी कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें
Electric Cars In India: स्टेलान्टिस जानी-मानी ग्लोबल कार निर्माता कंपनी है। भारत में जीप और सिट्रोएन जैसे ब्रैंड्स की कारों का निर्माण और इनकी बिक्री स्टेलान्टिस ही करती है। अब हाल ही में स्टेलान्टिस ने चीनी कार निर्माता कंपनी लीपमोटर के साथ अपने जॉइंट वेंचर को लेकर जानकारी साझा की है। 2024 के अंत तक स्टेलान्टिस विश्व की प्रमुख ग्लोबल मार्केटों में लीपमोटर की इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और इनकी बिक्री शुरू कर देगी। भारतीय कार मार्केट भी कंपनी के इस प्लान का हिस्सा है। हालांकि अभी कंपनी ने यह नहीं बताया है कि भारत में लीपमोटर की कौन सी कारों की एंट्री होगी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में लीपमोटर T03 इलेक्ट्रिक हैचबैक और C10 SUV को लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं कि इन कारों में क्या कुछ है खास और भारतीय कार मार्केट में ये कारें किस कंपनी की गाड़ियों के लिए मुसीबत बन सकती हैं।
लीपमोटर की कारों में क्या है खास?
लीपमोटर T03 एक ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इस कार की लंबाई 3.6 मीटर है और एक बार चार्ज करने पर यह कार 265 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। दूसरी तरफ लीपमोटर की C10 SUV है। यह एक 5 सीटर SUV है और साइज और स्पेस के मामले में बहुत हद तक MG की हेक्टर SUV के करीब है। जहां T03 केवल ऑल-इलेक्ट्रिक ऑप्शन में उपलब्ध है, वहीं C10 ऑल इलेक्ट्रिक के साथ ही रेंज-एक्सटेंडर ऑप्शन में भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: कार कंपनियां कर रही हैं स्पेशल ग्लास का इस्तेमाल, कैबिन में रौशनी आएगी गर्मी नहीं
भारत में किन कारों से होगा मुकाबला?
T03 एक ऑल इलेक्ट्रिक हैचबैक है और भारत में यह कार टाटा टिआगो EV के लिए मुसीबत बन सकती है। दूसरी तरफ C10 SUV भारत में बिकने वाली 5 सीटर MG हेक्टर SUV से मुकाबला कर सकती है। भारत में अभी चीनी कंपनियों की कारों का भविष्य साफ नहीं है। ऐसे में देखना ये होगा कि स्टेलान्टिस भारत में मौजूद अपने प्लांट में लीपमोटर की कारों को बनाएगी या फिर सीधा चीन से इन्हें इम्पोर्ट करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
नई Kia Syros के टॉप मॉडल को मिलेंगे ये फीचर्स, बढ़ाएगी मुकाबले का टेंशन
Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक, टाटा-पॉर्श समेत 34 कंपनियां लेंगी भाग, जानें 'गाड़ियों के मेले' के बारे में सबकुछ
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 1.12 लाख तक
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited