लॉन्च होते ही सुपरहिट हुई Creta क्या इन कारों से ले पाएगी लोहा?
हुंडई द्वारा हाल ही में क्रेटा लॉन्च की गई थी और बुकिंग की शुरुआत होने के एक महीने के भीतर ही इस कार को सुपरहिट का दर्जा भी मिल चुका है. लेकिन अभी क्रेटा की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं, जानिये क्यों.
क्या क्रेटा की मुश्किलें बढ़ा पाएंगी ये कारें?
हाल ही में हुंडई द्वारा मिड-साइज SUV क्रेटा के फेसलिफ्ट वैरिएंट को लॉन्च किया गया था. क्रेटा की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि बुकिंग की शुरुआत होने के पहले महीने के भीतर ही इस कार को 51,000 लोग बुक भी का कर चुके हैं. भारत में इस कार को सुपरहिट का दर्जा भी मिल चुका है. लेकिन इस सुपरहिट कार को अभी भी किआ सेल्टोस, टाटा नेक्सोन, मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से लोहा लेना है. आइये क्रेटा और इसके मुकाबले में खड़ी कारों के बारे में जानते हैं और इनके बीच मौजूद अंतर को समझते हैं.
क्रेटा का सबसे बड़ा मुकाबला
क्रेटा के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में किआ सेल्टोस मौजूद है. जहां क्रेटा के बेस मॉडल की कीमत 11 लाख है, वहीं सेल्टोस के बेस मॉडल की कीमत 10 लाख 90 हजार है. दोनों ही कारों में आपको 1497cc का 4 सिलेंडर वाला इनलाइन इंजन मिलता है जो 113 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है. कमोबेश दोनों ही कारों में एक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन इंटीरियर और सेफ्टी के मामले में क्रेटा बाजी मार लेती है.
क्रेटा बनाम टैंक
क्रेटा का दूसरा मुकाबला टैंक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली टाटा नेक्सोन से है. जहां क्रेटा का इंजन 113 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है, वहीं नेक्सोन का इंजन 118 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करके बाजी मार लेता है. सेफ्टी में टाटा नेक्सोन बाकी गाड़ियों के साथ-साथ क्रेटा से भी आगे है हालांकि कीमत के मामले में आपको टाटा नेक्सोन के लिए 11 लाख 10 हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं.
क्रेटा बनाम ग्रैंड विटारा
मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा का इंजन केवल 102 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट कर पाता है और क्रेटा से पिछड़ जाता है. सेफ्टी के मामले में तो क्रेटा, मारुती सुजुकी से कोंसो आगे है और केवल कुछ एक फीचर्स ही ऐसे हैं जिनके मामले में यह क्रेटा से आगे नजर आती है. हालांकि अगर आपका बजट 10 लाख 50 हजार के आस पास है तो आप ग्रैंड विटारा खरीद सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited