अब तक की सबसे सस्ती TVS Raider 125 बाइक भारत में लॉन्च, दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स

New TVS Raider 125 Drum: टीवीएस ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत में नई रेडर 125 का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है जो ड्रम ब्रेक्स के साथ आया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 84,469 रुपये है जो बाइक के सिंगल सीट वेरिएंट से 11,000 रुपये कम है। इसे सिर्फ दो रंगों - स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

New TVS Raider 125 Drum Variant

इसकी एक्सशोरूम कीमत 84,469 रुपये है जो बाइक के सिंगल सीट वेरिएंट से 11,000 रुपये कम है।

मुख्य बातें
  • नई टीवीएस रेडर 125 भारत में लॉन्च
  • 84,469 रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • रेडर 125 के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स
New TVS Raider 125 Drum: भारतीय मार्केट में त्योहारी सीजन अब शुरू हो चुका है और इसी समय यानी साल की अंतिम तिमाही में सबसे ज्यादा गाड़ियां देश में बिकती हैं। इसी का फायदा उठाने और ग्राहकों को भी इसका लाभ पहुंचाने के लिए वाहन निर्माता गाड़ियों पर डिस्काउंट देती हैं, वहीं नए मॉडल्स भी इस समय लॉन्च किए जाते हैं। टीवीएस ने भी इस सीजन की शुरुआत में नई रेडर 125 का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है जो ड्रम ब्रेक्स के साथ आया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 84,469 रुपये है जो बाइक के सिंगल सीट वेरिएंट से 11,000 रुपये कम है। इसे सिर्फ दो रंगों - स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

फीचर्स और इंजन कितने दमदार

नई टीवीएस रेडर 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ पहले जैसी डिजाइन दी गई है, वहीं इसके ग्राफिक्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सिंगल सीट और ड्रम ब्रेक्स के अलावा नए वेरिंट को सभी जगह एलईडी लाइटिंग और सलसीडी क्लस्टर के अलावा कई राइड मोड्स दिए गए हैं। नई टीवीएस रेडर 125 ड्रम वेरिएंट के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला 124.5 सीसी इंजन मिलता है जो 11.12 बीएचपी ताकत और 11.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कपनी ने इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

त्योहारी सीजन की तैयारी

टीवीएस का ये नया वेरिएंट सबसे सस्ता होने के साथ फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए बहुत जोरदार विकल्प बनेगा। यानी अगर आप आने वाले कुछ ही दिन में नई 125 सीसी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा ऑप्शन है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 125आर की 14,326 यूनिट अगस्त 2024 में बेची हैं, वहीं टीवीएस ने पिछले महीने रेडर 125 की 37,249 यूनिट बेची हैं। इन दोनों से पहले होंडा की शाइन 125 की करीब 1.30 लाख यूनिट कंपनी ने बेच डाली हैं। ऐसे में नई बाइक कम कीमत में पैसा वसूल विकल्प होगी जो बिक्री में बड़ा इजाफा कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited