थार और जिम्नी के पसीने छुड़ा देगी ये नई SUV, पूरा खानदान एक साथ इसमें बैठ जाएगा
महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी 5-डोर के साथ मार्केट में एक और 5 दरवाजों वाली SUV लॉन्च होने वाली है. फोर्स गुरखा के लंबे मॉडल को हाल में टेस्टिंग के दौरान कंपनी की डीलरशिप पर देखा गया है, इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.

फोर्स गुरखा 5 डोर डीलरशिप पर नजर आई है जिससे साफ होता है कि इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा.
- डीलरशिप पर दिखी फोर्स गुरखा 5-डोर
- भारत में लॉन्च को तैयार है ये नई SUV
- इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव नहीं
Force Gurkha 5 Door: भारतीय मार्केट में लंबे समय से 5 दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिम्नी का इंतजार हो रहा है, वहीं महिंद्रा भी 5 दरवाजों वाली थार की पेशकश बहुत जल्द कर सकती है. लेकिन इन दोनों की टेंशन बढ़ाने एक और 5 डोर ऑफ-रोड SUV बाजार में आने वाली है जिसका नाम फोर्स गुरखा है. इन तीनों गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है. हाल में फोर्स गुरखा 5 डोर कंपनी की डीलरशिप पर नजर आई है जिससे साफ होता है कि इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा.
SUV में क्या नया, क्या पुराना
पांच दरवाजों वाली नई फोर्स गुरखा दिखने में इसके 3-डोर मॉडल जैसी ही है, चाहे अगला हिस्सा हो, हेडलाइट हो, स्नॉर्कल हो, बंपर्स हों या फिर टेललाइट्स हों. सब मौजूदा गुरखा जैसा ही है. इस दमदार ऑफ रोडर में अब 3 की जगह पांच दरवाजे दिए जाएंगे और इसके साथ नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिले हैं जो ऑल टेरेन टायर्स से लैस हैं. गुरखा की लंबाई बढ़ने के बाद स्वाभाविक रूप से इसका व्हीलबेस बढ़ा है जिससे बीच की कतार वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह बन गई है.
संबंधित खबरें
इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं!
इंटीरियर की बात करें तो नई 5-डोर फोर्स गुरखा का केबिन भी स्टैंडर्ड गुरखा जैसा ही नजर आ रहा है. यहां ग्रे थीम वाले इंटीरियर और 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा मैनुअल एसी कंट्रोल साफ दिख रहा है. इसके बीच में बेंच सीट्स और पिछले हिस्से में कैप्टन सीट्स दी जाने वाली हैं. कुल मिलाकर नई गुरखा इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में 3 दरवाजों वाले मॉडल जैसी ही होने वाली है.
मर्सिडीज से लिया गया है इंजन
फोर्स गुरखा के 5-डोर वेरिएंट में भी समान 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो मर्सिडीज से लिया गया है. ये इंजन 90 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिला है. कंपनी इस SUV को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश कर सकती है और हमारा मानना है कि इसकी एक्सशोरूम कीमत 16 से 17 लाख रुपये के बीच होगी. इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और महिंद्रा थार 5-डोर से होने वाला है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स

लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी

Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited