Ford की भारत में वापसी से पहले नजर आई Endeavour SUV, टोयोटा का बढ़ गया टेंशन
New Ford Endeavour Spotted: फोर्ड इंडिया संभवत: बहुत जल्द भारत में कमबैक करने वाली है और इससे पहले फोर्ड एंडेवर और एक धाकड़ पिकअप ट्रक नजर आया है। फोर्ड एंडेवर को विदेशी मार्केट में एवरेस्ट नाम से बेचा जाता है और वही मॉडल भारत में दिखाई दिया है।
नई जनरेशन एंडेवर SUV विदेशी मार्केट में फोर्ड एवरेस्ट नाम से बेची जाती है।
- फोर्ड एंडेवर भारत में नजर आई
- जल्द कमबैक कर सकती है फोर्ड
- नया पिअकप ट्रक भी दिखाई दिया
New Ford Endeavour Spotted: लंबे समय तक भारतीय मार्केट से दूर रहने के बाद अब फोर्ड हमारे देश में वापसी कर सकती है। कुछ हालिया संकेत इसी बात की ओर इशारा करते हैं कि कंपनी ना सिर्फ वापसी करेगी, बल्कि ऐसी जोरदार गाड़ियां भी पेश करेगी जो लॉन्च होते ही खलबली मचाने का दम रखती हैं। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 2025 तक फोर्ड की भारत में री-एंट्री हो जाएगी और हमारा मानना है कि सबसे पहले देश में नई जनरेशन एंडेवर की एंट्री होगी। ये कार भारत में पेश होने के बाद मस्टैंग माक-ई भी आएगी। इसके अलावा फोर्ड इंडिया कई किफायती कारें भी ला सकती हैं।
एंडेवर और पिकअप
फोर्ड की भारत में एंट्री से पहले नई जनरेशन एंडेवर दिखी है जो विदेशी मार्केट में फोर्ड एवरेस्ट नाम से बेची जाती है। इसके साथ ही कंपनी का एक धाकड़ पिकअप ट्रक भी दिखाई दिया है जो भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फोर्ड एवरेस्ट एसयूवी के साथ कंपनी 2.0—लीटर टर्बो डीजल और 2.0—लीटर बाइ—टर्बो डीजल इंजन दे सकती है। एसयूवी का टर्बो इंजन 168 बीएचपी ताकत बनाता है, वहीं बाइ—टर्बो इंजन दमदार है और 208 बीएचपी ताकत जनरेट करता है। टर्बो डीजल इंजन वेरिएंट के साथ आपको 6—स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने वाला है, वहीं बाइ—टर्बो डीजल वेरिएंट 10—स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।
भारत आ रही मस्टैंग!
हाल में फोर्ड ने भारतीय मार्केट के लिए बिल्कुल नई मस्टैंग माक-ई का ट्रेडमार्क भी दर्ज कर दिया है, इससे कंपनी के भारत में वापसी करने की बात और मजबूत होती है। फोर्ड मस्टैंग माक-ई इस जोरदार कार का इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर वर्जन है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में ये कार पहले से बिक रही है और 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें तकनीकी और कई अन्य बदलाव अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलते हैं। दिखने में ये कार बहुत जोरदार है, लेकिन यहां इलेक्ट्रिक होने पर इसकी शानदार आवाज सुनाई नहीं देगी।
कितनी तेज रफ्तार होगी
हमारा ये मानना है कि ये देश में इकलौते जीटी वेरिएंट में पेश किया जाएगा और पूरी तरह आयातित तौर पर लॉन्च किया जाएगा। फोर्ड मस्टैंग जीटी वेरिएंट में 98.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है। एक बार फुल चार्ज करने पर इस इलेक्ट्रिक कार को 350 से 380 किमी तक चलाया जा सकेगा। ये दमदार कार 4-व्हील ड्राइव के साथ पेश की जाएगी और सिर्फ 4 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंट रफ्तार पकड़ लेती है। फोर्ड इंडिया मस्टैंग माक-ई के साथ असली मस्टैंग वाला फील देने के लिए नकली आवाज दे सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited