भारत में वापसी करने वाली है फोर्ड एंडेवर! एवरेस्ट नाम से देगी फॉर्च्यूनर को टेंशन

Ford Endeavour Comeback In India: फोर्ड ने करीब 3 साल पहले भारत में काम बंद कर दिया है। हालांकि अब फोर्ड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से वार्तालाप के बाद राज्य सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है। पहले जानकारी मिली थी कि कंपनी फिलहाल सिर्फ निर्यात के उद्देश्य से उत्पादन प्लांट खोलने वाली है।

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि फोर्ड एंडेवर को एवरेस्ट के नाम से भारत में लॉन्च किया जाने वाला है

मुख्य बातें
  • Ford की भारत में होने वाली है वापसी
  • एवरेस्ट नाम से लौटने वाली है एंडेवर
  • फॉर्च्यूनर की टेंशन बढ़ाएगी ये SUV
Ford Endeavour Comeback In India: फोर्ड मोटर कंपनी ने तमिलनाडु में प्रोडक्शन प्लांट खोलने की घोषणा के साथ भारतीय मार्केट में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। इस कंपनी ने करीब 3 साल पहले भारत में काम बंद कर दिया है। हालांकि अब फोर्ड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से वार्तालाप के बाद राज्य सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है। पहले जानकारी मिली थी कि कंपनी फिलहाल सिर्फ निर्यात के उद्देश्य से उत्पादन प्लांट खोलने वाली है। अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि फोर्ड एंडेवर को एवरेस्ट के नाम से भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।

भारत में करेगी वापसी!

फोर्ड ने 2021 में घरेलू उत्पादन रोक कर दिया था, इसके बाद 2022 में कंपनी ने भारत से गाड़ियों का निर्यात भी बंद कर दिया था। फोर्ड की भारत में एंट्री से पहले नई जनरेशन एंडेवर (एवरेस्ट) कुछ समय पहले ही देखा गया था। ये विदेशी मार्केट में फोर्ड एवरेस्ट नाम से बेची जाती है। कंपनी का एक धाकड़ पिकअप ट्रक भी साथ में नजर आया था जो देश में लॉन्च किया जा सकता है।
End Of Feed