इंतजार हुआ खत्म, शानदार लुक और हाइटेक फीचर्स के साथ New Honda Amaze लॉन्च

2025 Honda Amaze Launched In India: कंपनी ने 8 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इसे लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल के लिए 10.90 लाख रुपये तक जाती है। अब अमेज अपनी तीसरी पीढ़ी में आ चुकी है और हालिया लॉन्च मारुति सुजुकी डिजायर से इसका मुकाबला भी शुरू हो गया है। इसे 3 वेरिएंट्स - वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है।

इस स्टा पह ज्या आकर् है

मुख्य बातें
  • 2025 होंडा अमेज भारत में लॉन्च
  • 8 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • सबसे सस्ती एडीएएस वाली कार

2025 Honda Amaze Launched In India: होंडा ने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद आखिरकार भारत में नई जनरेशन अमेज लॉन्च दी है। कंपनी ने 8 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इसे लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल के लिए 10.90 लाख रुपये तक जाती है। अब अमेज अपनी तीसरी पीढ़ी में आ चुकी है और हालिया लॉन्च मारुति सुजुकी डिजायर से इसका मुकाबला भी शुरू हो गया है। इसे 3 वेरिएंट्स - वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है। ऐसे में अगर आप नई फैमिली कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो नई जनरेशन होंडा अमेज बहुत किफायती विकल्प है। इसका लुक और स्टाइल भी बदल गया है जो पहले से ज्यादा आकर्षक है।

स्टाइल और डिजाइन तगड़ा

होंडा ने नई जनरेशन अमेज को जोरदार स्टाइल और डिजाइन पर तैयार किया है। इसके अगले हिस्से में नए हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल मिले हैं जो क्रोम फिनिश के साथ आते हैं। ये बहुत कुछ होंडा एलिवेट जैसे नजर आ रहे हैं। यहां नई ग्रिल, नए डुअल टोन 15-इंच के अलॉय व्हील्स और कई ऐसे पुर्जे दिए गए हैं जो इसके लुक को चार-चांद लगाते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स धाकड़

नई जनरेशन अमेज को होंडा एलिवेट से प्रेरित केबिन दिया गया है। इसके साथ 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 7-इंच एमआईडी, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। कार का सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग शेल्फ, यूएसबी पोर्ट्स से लैस है जो एलिवेट जैसा है। इसके बाद एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी आपको यहां मिलते है।

End Of Feed