नई जनरेशन Honda Amaze टेस्टिंग करती दिखी, दिवाली 2024 तक हो सकती है लॉन्च

2024 Honda Amaze Spotted Testing: होंडा कार्स इंडिया बहुत जल्द नई जनरेशन अमेज लॉन्च करने वाली है जो कंपनी की सबसे किफायती सेडान है। हाल में इस सबकॉम्पैक्ट सेडान को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे साफ होता है कि इसे बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है।

हाल में इस सबकॉम्पैक्ट सेडान को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन होंडा अमेज दिखी
  • देश में जारी है कार की टेस्टिंग
  • दिवाली 2024 तक होगी लॉन्च

2024 Honda Amaze Spotted Testing: होंडा की सबसे सस्ती सेडान अमेज भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जाती है। अब कंपनी इसकी नई जनरेशन पर काम कर रही है जो इसी साल त्योहारों के सीजन यानी अक्टूबर 2024 तक लॉन्च की जाएगी। तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज लॉन्च होते ही मौजूदा सेकेंड जनरेशन की जगह लेगी, इसकी बिक्री 2018 से भारतीय मार्केट में जारी है। सूत्रों की मानें तो नई जनरेशन अमेज को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिसपर नई होंडा सिटी और एलिवेट आधारित है। सेडान के आकार को लेकर इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं, हालांकि ये पहले से ज्यादा व्हीलबेस के साथ आ सकती है। हाल में इस सबकॉम्पैक्ट सेडान को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे साफ होता है कि इसे बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है।

कितनी बदलेगी नई अमेज

होंडा कार्स इंडिया नई जनरेशन अमेज को ताजा लुक देने के अलावा इसके केबिन में भी बड़े बदलाव करने वाली है। विदेशों में बिकने वाली होंडा की एंट्री लेवल सेडान से इसका स्टाइल और डिजाइन प्रेरित होगा, सेकेंड जनरेशन भी बहुत कुछ होंडा अकॉर्ड जैसी नजर आती है। कुल मिलाकर मौजूदा जनरेशन को कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देकर मार्केट में उतारा जाएगा। केबिन की बात करें तो इसे रिफ्रेश करने के लिए नई अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड का ताजा लुक और नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। एलिवेट और बाकी होंडा कारों जैसे फीचर्स इसे मिल सकते हैं।

End Of Feed