मान ही नहीं रही नई जनरेशन Creta, अब जुलाई में बेस्ट सेलिंग कार बनी SUV

New Hyundai Creta July Sales: ह्यून्दे की नई जनरेशन क्रेटा बहुत तेजी से ग्राहकों की चहेती एसयूवी बनी है। सिर्फ 6 महीने में इस एसयूवी की 1 लाख से ज्यादा यूनिट कंपनी ने बेची है, वहीं जुलाई 2024 में ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई है। इसे आकर्षक कीमत पर पैसा वसूल फीचर्स दिए गए हैं।

पिछले महीने इसकी 17,350 यूनिट कंपनी ने बेचीं हैं

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा बनी बेस्ट सेलर कार
  • जुलाई में 17,350 यूनिट बिकीं
  • फुल पैसा वसूल है नई एसयूवी

New Hyundai Creta July Sales: ह्यून्दे इंडिया की नई क्रेटा बहुत तेजी से पॉपुलर हुई है और जुलाई 2024 में ये एसयूवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई है। इसके साथ कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए हैं, वहीं लुक और स्टाइल के हिसाब से कीमत भी बहुत आकर्षक रखी गई है। हाल ही में ह्यून्दे इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया था कि कंपनी ने लॉन्च के सिर्फ 6 महीने में ही इस एसयूवी की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट बेच ली हैं। बता दें कि लॉन्च के 1 महीने में ही नई जनरेशन क्रेटा को 50,000 बुकिंग्स मिल गई थीं, वहीं कंपनी हर महीने इसकी 15,000 से ज्यादा यूनिट औसत बेच रही है। पिछले महीने इसकी 17,350 यूनिट कंपनी ने बेचीं हैं।

बिक्री कुल 10 लाख पार

ह्यून्दे इंडिया ने 2015 में पहली बार क्रेटा एसयूवी को लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक इसकी बिक्री में कमी नहीं आई है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस एसयूवी की 10 लाख यूनिट सिर्फ भारतीय मार्केट में बिक गई हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस मिड साइज एसयूवी की 2.80 लाख यूनिट विदेशों में भी निर्यात की हैं। करीब 8 साल में ही कंपनी ने बिक्री में ये मील का पत्थर कायम कर दिया है। कुल मिलाकर 9 साल से भी कम समय में 12.80 लाख क्रेटा बिक चुकी हैं।

मिल रही जोरदार बुकिंग

2024 ह्यून्दे क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.24 लाख रुपये तक जाती है। अब भी इस कार के लिए ग्राहकों की दिलचस्पी कम नहीं हुई है और इसकी बुकिंग में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कंपनी ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिसमें सबसे बड़ा आकर्षक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस है। इस सिस्टम से एसयूवी को मिलाकर एसयूवी के साथ कंपनी ने 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

End Of Feed