New Gen Hyundai Venue जल्द भारत में होगी लॉन्च, टेस्टिंग करती दिखी पैसा वसूल कार

New Generation Hyundai Venue: नई सब 4 मीटर एसयूवी का देश में जोरदार मुकाबला होता है और इसी लिए वेन्यू को बड़े बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। हाल में ये नई कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिससे लग रहा है कि ये नई जनरेशन ह्यून्दे वेन्यू है। हालांकि ये पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी है जिससे कॉस्मैटिक बदलावों की जानकारी सामने नहीं आई है।

भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 से जारी है

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन ह्यून्दे वेन्यू दिखी
  • भारत में शुरू हुई इसकी टेस्टिंग
  • बड़े बदलावों के साथ आ रही कार

New Generation Hyundai Venue: ह्यून्दे वेन्यू भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जाती है और अब कंपनी इसकी नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है। नई सब 4 मीटर एसयूवी का देश में जोरदार मुकाबला होता है और इसी लिए वेन्यू को बड़े बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। हाल में ये नई कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिससे लग रहा है कि ये नई जनरेशन ह्यून्दे वेन्यू है। हालांकि ये पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी है जिससे कॉस्मैटिक बदलावों की जानकारी सामने नहीं आई है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 से जारी है।

दिखने में कितनी बदली एसयूवी

नई जनरेशन ह्यून्दे वेन्यू के साथ जो बइलाव मिलने की संभावना है, उनमें बिल्कुल नई डिजाइन, बढ़े हुए कद वाला अगला बंपर, क्रेटा और एल्कजार जैसे स्ल्पिट हेडलैंप्स, नए अलॉय व्हील्स, नए दो पीस एलईडी टेललाइट्स के साथ नई रूफ रेल्स और बिल्कुल नई ग्रिल शामिल हैं। ताजा स्पाय फोटोज में 2025 ह्यून्दे वेन्यू के साथ ब्लैक फिनिश वाली नई लेदरेट सीट्स अपहोल्स्ट्री दिखी है। इसके अलावा नई जनरेशन वेन्यू के साथ पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नए डैशबोर्ड के साथ बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अगली सीट्स पर चौड़े हेडरेस्ट मिलने वाले हैं।

End Of Feed