कार खरीदने वाले हैं तो जरा इंतजार कीजिए, Hyundai लेकर आ रही नई जनरेशन Verna
Hyundai India ने New Generation Verna सेडान का टीजर जारी किया है जिसमें कार की झलक दिखाई दी है. कंपनी ने 25,000 रुपये टोकन राशि के साथ नई कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. Hyundai जल्द इसे भारत में लॉन्च करेगी.
New Generation Hyundai Verna के लिए 25,000 रुपये टोकन के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई है.
मुख्य बातें
- 2023 ह्यून्दे वर्ना की बुकिंग शुरू
- 25,000 रुपये टोकन में करें बुक
- भारत में जल्द लॉन्च होगी सेडान
New Generation Hyundai Verna Bookings Open: कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ह्यून्दे आपके लिए एक जोरदार विकल्प लेकर आ रही है. कंपनी बहुत जल्द भारत में नई जनरेशन वर्ना लॉन्च करने वाली है जिसके लिए 25,000 रुपये टोकन के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसके अलावा नई ह्यून्दे वर्ना के 3 टीजर भी सामने आए हैं जिनमें कार की झलक, डबल लेयर हेडलैंप सेटअप और नई डिजाइन की ग्रिल नजर आए हैं. नई वर्ना चार ट्रिम्स - ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स ऑप्शनल शामिल हैं. सेडान के साथ दो इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमें 1.5-लीटर टर्बो डीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं.
कितने दमदार हैं इंजन
2023 ह्यून्दे वर्ना के साथ मिला नया टर्बो पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी ताकत जनरेट करता है, वहीं कंपनी ने इसके साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं. इसी इंजन का इस्तेमाल ह्यून्दे अपनी आगामी नई कारों में देगी जिनमें क्रेटा फेसलिफ्ट, अपडेटेड सेल्टोस और कारेंस शामिल हैं.
महंगे वेरिएंट्स में टर्बो इंजन
कंपनी ने नए टर्बो इंजन को 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन से बदला है. इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आईवीटी सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि ये दोनों इंजन विकल्प आरडीई और ई20 इथेनॉल स्टैंडर्ड के अनुकूल हैं. महंगे वेरिएंट्स के साथ ह्यून्दे संभवतः टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है.
फीचर्स के मामले में धांसू
ह्यून्दे इंडिया ने ये पुष्टि कर दी है कि नई जनरेशन वर्ना 7 सिंगल रंगों और 2 डुअल-टोन रंगों में उपलब्ध होगी. कंपनी नई वर्ना के साथ तीन नए रंग पेश करने वाली है जिनमें टेलोरियन ब्राउन, अबिस ब्लैक और एटलस व्हाइट शामिल हैं. 2023 ह्यून्दे वर्ना के साथ खूब सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें सबसे बड़ी संभावना ऐडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस मिलने की है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited