कार खरीदने वाले हैं तो जरा इंतजार कीजिए, Hyundai लेकर आ रही नई जनरेशन Verna

Hyundai India ने New Generation Verna सेडान का टीजर जारी किया है जिसमें कार की झलक दिखाई दी है. कंपनी ने 25,000 रुपये टोकन राशि के साथ नई कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. Hyundai जल्द इसे भारत में लॉन्च करेगी.

New Generation Hyundai Verna के लिए 25,000 रुपये टोकन के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई है.

मुख्य बातें
  • 2023 ह्यून्दे वर्ना की बुकिंग शुरू
  • 25,000 रुपये टोकन में करें बुक
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी सेडान

New Generation Hyundai Verna Bookings Open: कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ह्यून्दे आपके लिए एक जोरदार विकल्प लेकर आ रही है. कंपनी बहुत जल्द भारत में नई जनरेशन वर्ना लॉन्च करने वाली है जिसके लिए 25,000 रुपये टोकन के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसके अलावा नई ह्यून्दे वर्ना के 3 टीजर भी सामने आए हैं जिनमें कार की झलक, डबल लेयर हेडलैंप सेटअप और नई डिजाइन की ग्रिल नजर आए हैं. नई वर्ना चार ट्रिम्स - ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स ऑप्शनल शामिल हैं. सेडान के साथ दो इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमें 1.5-लीटर टर्बो डीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं.

संबंधित खबरें

कितने दमदार हैं इंजन

संबंधित खबरें

2023 ह्यून्दे वर्ना के साथ मिला नया टर्बो पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी ताकत जनरेट करता है, वहीं कंपनी ने इसके साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं. इसी इंजन का इस्तेमाल ह्यून्दे अपनी आगामी नई कारों में देगी जिनमें क्रेटा फेसलिफ्ट, अपडेटेड सेल्टोस और कारेंस शामिल हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed