नई जनरेशन Kia Carnival MPV भारत में हुई लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लबाबल केबिन

2024 Kia Carnival MPV Launched: प्रीमियम कैटेगिरी की नई किआ कार्निवल एमपीवी को 63.90 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक नई जनरेशन कार्निवल को लिमोजिन और लिमोजिन प्लस वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं, वहीं आने वाले महीनों में कंपनी इसकी डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू कर देगी।

राहक जनरेशन ारनिवल को लिोजिन और लिमोिन प्लस रिएट्स ें ीद सकते

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन किआ कार्निवल हुई लॉन्च
  • 63.90 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • हाइटेक फीचर्स से लोडेड है इंटीरियर

2024 Kia Carnival MPV Launched: किआ इंडिया ने त्योहारी सीजन शुरू होते ही नई कार्निवल एमपीवी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। प्रीमियम कैटेगिरी की इस कार को 63.90 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक नई जनरेशन कार्निवल को लिमोजिन और लिमोजिन प्लस वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं, वहीं आने वाले महीनों में कंपनी इसकी डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू कर देगी। बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस एमपीवी के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है और अब तक इसे करीब 2,800 ग्राहकों ने बुक कर लिया है।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन

किआ ने कार्निवल एमपीवी की नई जनरेशन को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं। इसके केबिन में डुअल सिंगल पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 12.3-इंच के डिस्प्ले, अगली पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड रियर डोर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर्स वाला प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस सूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये हाइटेक फीचर्स हैं जो इस एमपीवी को बहुत आरामदायक और सेफ बनाते हैं।

End Of Feed