1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी नई Kia Carnival, जानें इस महंगी MPV का माइलेज
2024 Kia Carnival MPV Mileage: किआ ने हाल में नई कार्निवल एमपीवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की है। अब कंपनी ने इसके माइलेज की जानकारी उजागर कर दी है। एआरएआई की मानें तो कार्निवल 14.85 किमी/लीटर माइलेज देता है जो पुराने मॉडल से करीब 1 किमी/लीटर ज्यादा है।
ARAI की मानें तो कार्निवल 14.85 Kmpl माइलेज देता है।
- कितना माइलेज देती है नई कार्निवल
- 63.90 लाख रुपये शुरुआती कीमत
- 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 15 KM
2024 Kia Carnival MPV Mileage: किआ ने हाल में नई कार्निवल एमपीवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की है। प्रीमियम कैटेगिरी की इस कार को 63.90 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक नई जनरेशन कार्निवल को लिमोजिन और लिमोजिन प्लस वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं, वहीं आने वाले महीनों में कंपनी इसकी डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू कर देगी। अब कंपनी ने इसके माइलेज की जानकारी उजागर कर दी है। एआरएआई की मानें तो कार्निवल 14.85 किमी/लीटर माइलेज देता है जो पुराने मॉडल से करीब 1 किमी/लीटर ज्यादा है।
हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन
किआ ने कार्निवल एमपीवी की नई जनरेशन को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं। इसके केबिन में डुअल सिंगल पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 12.3-इंच के डिस्प्ले, अगली पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड रियर डोर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर्स वाला प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस सूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये हाइटेक फीचर्स हैं जो इस एमपीवी को बहुत आरामदायक और सेफ बनाते हैं।
ये भी पढ़ें : ग्राहकों की चहेती Swift का नया Blitz एडिशन हुआ लॉन्च, फ्री में मिल रहे ये नए फीचर्स
एक्सटीयिर और इंजन धाकड़
नई किआ कार्निवल को बदला हुआ चेहरा मिला है जिसमें नई ग्रिल, वर्टिकल एलईडी हेडलैंप्स, एल शेप के एलईडी डीआरएल, कंट्रास्ट कलर की स्किड प्लेट्स, पिछले हिस्से में एलईडी लाइट बार, नए अलॉय व्हील्स, नई रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना जैसे बदलाव शामिल हैं। हालांकि इसमें कंपनी ने कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इसके साथ पहले वाला 2.2-लीटर डीजन इंजन दिया गया है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ये दमदार इंजन 197 बीएचपी ताकत और 440 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited