नई जनरेशन Kia Seltos टेस्टिंग करती दिखी, जानें अब तक लॉन्च हो सकती है SUV

New Generation Kia Seltos Spied: 2019 में पहली बार लॉन्च हुई किआ सेल्टोस के न्यू जनरेशन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके स्टाइल और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, वहीं पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी कार के साथ जोड़ा जा सकता है।

2019 में पहली बार लॉन्च हुई किआ सेल्टोस के न्यू जनरेशन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन किआ सेल्टोस दिखी
  • 2025 के अंत तक लॉन्च होगी कार!
  • 2019 में पहली बार लॉन्च हुई थी

New Generation Kia Seltos Spied: किआ सेल्टोस को देश के ग्राहक काफी पसंद करते हैं और अब कंपनी इस एसयूवी की दूसरी जनरेशन लॉन्च करने वाली है। 2019 में पहली बार लॉन्च हुई किआ सेल्टोस के न्यू जनरेशन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके स्टाइल और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, वहीं पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी कार के साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि कार की रूपरेखा और आकार पहले जैसे ही होने की संभावना है। हाल में टेस्टिंग करती दिखी कार पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई थी, लेकिन इसके नए हेडलैंप और टेललैंप फिर भी साफ नजर आए हैं।

नए में क्या-क्या मिलेगा

नई जनरेशन किआ सेल्टोस के साथ चौकोर शेप के हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिखे हैं। इसकी अगली ग्रिल चौकोर सी नजर आ रही है जो आड़ी पट्टियों से लैस होगी। फिलहाल ये एसयूवी प्रोडक्शन के नजदीक दिख रही है, यानी आगे इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कंपनी ने अब तक नई सेल्टोस के इंजन पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन हमारा मानना है कि यहां कई ईंधन विकल्प यानी टर्बो पेट्रोल, टर्बो डीजल और पेट्रोल हाइब्रिड मिल सकते हैं। हाइब्रिड विकल्प लॉन्च के कुछ समय बाद दिया जा सकता है।

End Of Feed