नई जनरेशन Maruti Suzuki Dzire की टेस्टिंग भारत में जारी, जल्द लॉन्च होगी ये कार
New Generation Maruti Suzuki Dzire: Maruti Suzuki बहुत जल्द New Generation Dzire भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसे हाल में टेस्टिंग के दौरान दोबारा देखा गया है जो प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार नजर आ रही है। कंपनी की ये किफायती सेडान देश में खूब पसंद की जाती है।
कार केबिन में बड़े बदवालों के साथ पेश की जाने वाली है।
- नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर
- सेफ्टी में पहले से तगड़ी होगी कार
- टेस्टिंग के दौरान दोबारा दिखी कार
New Generation Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी की डिजायर सेडान को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है, फ्लीट मार्केट में तो ये कार आंख का तारा बनी हुई है। अब कंपनी इस किफायती और सस्ती कार की नई जनरेशन लॉन्च करने के करीब है। मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन डिजायर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, हाल में नजर आया टेस्ट म्यूल प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार दिखा है। ये कार बहुत जल्द देश में लॉन्च हो सकती है। मारुति सुजुकी की नई डिजायर दिखने में बहुत कुछ मौजूदा पीढ़ी जैसी ही लग रही है, लेकिन ये कार केबिन में बड़े बदवालों के साथ पेश की जाने वाली है।
केबिन में मिलेंगे बड़े बदलाव!
नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर के साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, ओआरवीएम पर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। केबिन की फोटो अभी दिखाई नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें बदला हुआ डैशबोर्ड, अपडेटेड टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी नई डिजायर के साथ लेवल 2 एडीएएस, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, हाई बीम असिस्ट, हर दिशा में देखने वाला कैमरा, एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Fronx पर मिल रहा 77,000 रुपये तक डिस्काउंट, मार्केट पर छाई है ये कार
कितनी हो सकती है कीमत
माना जा रहा है कि नई जनरेशन डिजाइन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 81 बीएचपी ताकत और 108 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा और इस बार कंपनी ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिक या सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है। हमारा मानना है कि मारुति नई जनरेशन डिजायर को इसी साल लॉन्च करने वाली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि 6.50 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited