नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की टेस्टिंग भारत में हुई शुरू, जल्द लॉन्च होगी

Maruti Suzuki बहुत जल्द New Generation Swift हैचबैक भारत में लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। ये कार बड़े बदलावों के साथ मार्केट में आएगी जिसे आधुनिक फीचर्स के अलावा नया इंजन मिलेगा।

New Gen Swift Spotted Testing In India

नई स्विफ्ट के साथ 1.2-लीटर दमदार पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

मुख्य बातें
  • नई स्विफ्ट की टेस्टिंग भारत में शुरू
  • कई बड़े बदलावों के साथ आएगी कार
  • नया दमदार इंजन भी मिल सकता है

New Generation Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अब इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और हाल में इसे भारतीय सड़कों पर देखा गया है। ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नई स्विफ्ट के साथ 1.2-लीटर दमदार पेट्रोल इंजन मिल सकता है। भारतीय मार्केट में नई जनरेशन कार को मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नाम से 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कार का चेहरा भी कुछ बदला है जिसमें बड़े साइज की ग्रिल शामिल है।

दिखने में कितनी बदली

नई जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट दिखने में काफी कुछ बदल गई है, कार के अगले हिस्से में पैने लुक वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके बाद प्रोजेक्टर सेटअप और एलईडी डीआरएल की बारी आती है। टोक्यो मोटर शो में दिखाई गई स्विफ्ट को एडीएएस दिया गया है, हालांकि भारतीय मार्केट में इस फीचर को पेश किए जाने की संभावना सिर्फ टॉप मॉडल के साथ है। कुल मिलाकर ये कार दिखने में अब तक की सबसे खूबसूरत स्विफ्ट कही जा रही है। नई स्विफ्ट हैचबैक को मिलेगा नया इंजन!

ये भी पढ़ें : IGI की जगह Jewar Airport से करेंगे हवाई यात्रा तो हर बार होगी मोटी सेविंग

मिलेगा नया दमदार इंजन

नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ कंपनी नया तीन-सिलेंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है जो सीवीटी गियरबॉक्स से लैस होगा। सुजुकी इस नई हैचबैक को जल्द ही जापान में लॉन्च करने वाली है जिसके साथ मिलने वाला इंजन जेड12ई सीरीज का है। इस इंजन ने मौजूदा के12सी 1.2-लीटर पेट्रोल की जगह ली है। हालांकि ये जानकारी अभी सुजुकी की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है। हमारा मानना है कि ये दमदार इंजन होगा जो 100 बीएचपी ताकत और 150 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

क्या नया, क्या पुराना

चौथी जनरेशन स्विफ्ट के साथ पूरी बॉडी पर दिखने वाली कैरेक्टर लाइंस दी गई हैं जो हेडलैंप्स के साथ खूबसूरती से मिलती हैं। कार की छत पहले जैसी ही है, लेकिन इसे नए दरवाजों से लैस किया गया है, खासतौर पर पिछले दरवाजे जिनके डोर हैंडल ए-पिलर से हटकर दोबारा सामान्य जगह पर आ गए हैं। कार का पिछला हिस्सा भी काफी बदल दिया गया है जिसमें बंपर और टेलगेट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टोयोक्यो मोटर शो में दिखी स्विफ्ट हाइब्रिड है, हालांकि भारत में इसका हाइब्रिड मॉडल नहीं आएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited