नई जनरेशन Renault Duster का लॉन्च भारत में टला, जानें अब कब लॉन्च होगी ये SUV

रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 में नई रेनॉ डस्टर का लॉन्च टल गया है। रेनॉ इंडिया के एमडी वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा है कि नई डस्टर को 2026 में कहीं लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को फ्रंट व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव सिस्टम में लाया जाएगा, इसके अलावा मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलने वाला है।

रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 में नई रेनॉ डस्टर का लॉन्च टल गया है

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन डस्टर का लॉन्च टला
  • अब 2026 में कहीं लॉन्च होगी कार
  • कंपनी के एमडी ने दी ये जानकारी

New Renault Duster Launch Delayed: रेनॉ ने नवंबर 2024 में ही नई जनरेशन डस्टर एसयूवी शोकेस की है। यही मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा जिसका उत्पादन भी जल्द शुरू होने वाला था। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 2025 की शुरुआत में कंपनी इसकी बिक्री शुरू कर देगी, लेकिन ताजा जानकारी ग्राहकों के लिए निराशाजनक है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 में नई रेनॉ डस्टर का लॉन्च टल गया है। रेनॉ इंडिया के एमडी वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा है कि नई डस्टर को 2026 में कहीं लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को फ्रंट व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव सिस्टम में लाया जाएगा, इसके अलावा मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलने वाला है। देश में इसका जोरदार मुकाबला सेगमेंट में मौजूद बाकी कारों से होने वाला है।

कितना दमदार है इंजन

रेनॉ ने अब नई जनरेशन डस्टर को सिर्फ पेट्रोल एसयूवी के रूप में पेश किया है। भारत में मिलने वाली 2025 रेनॉ डस्टर के साथ 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 2 ट्यूनिंग में आएगा जिसमें 130 बीएचपी/240 एनएम और 150 बीएचपी/250 एनएम पीक टॉर्क क्षमता शामिल है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ट्विन क्लच ईडीसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलने वाले हैं। इसे भारत में 5 और 7 सीटर लेआउट में लॉन्च किया जाने वाला है, भारत में 7-सीटर वर्जन डासिया की बिग्स्टर एसयूवी पर आधारित होगा।

End Of Feed