नई जनरेशन रेनॉ डस्टर तहलका मचाने को तैयार, डेब्यू से पहले लीक हुई फोटोज

रेनॉ या कहें तो डासिया बहुत जल्द मार्केट में नई जनरेशन डस्टर एसयूवी पेश करने वाली है जिसका ग्लोबल डेब्यू 29 नवंबर को होगा। डेब्यू से ठीक पहले इस एसयूवी की फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गई हैं जो आकर्षक हैं।

नई नरेश रेनॉ डसटर के वि्ञपन की ूटिंग के दौान ये फोट िए हैं।
मुख्य बातें
  • नई रेनॉ डस्टर की फोटोज लीक
  • 29 नवंबर को होने वाला है डेब्यू
  • दिखने में काफी आकर्षक है SUV

New Generation Renault Duster: रेनॉ 29 नवंबर 2023 को नई जनरेशन डस्टर एसयूवी पेश करने वाली है और डेब्यू से ठीक पहले इसकी फोटो लीक हो गई है। नए ईंधन नियमों के चलते इसकी बिक्री भारतीय मार्केट में बंद कर दी गई थी, लेकिन अब कंपनी इसकी तीसरी जनरेशन 2025 तक भारत वापस ला सकती है। नई जनरेशन रेनॉ डस्टर के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान ये फोटोज लिए गए हैं जिसमें एसयूवी का स्टाइल और डिजाइन सामने आ गया है। दिखने में नई डस्टर काफी आकर्षक है और पिछली रूपरेखा के साथ नए अंदाज में ये जोरदार नजर आ रही है।

कितना बदला लुक!

नई डासिया/रेनॉ डस्टर का लुक और डिजाइन आकर्षक होगा और इसका चेहरा भी काफी बदलने वाला है। इसके अलावा पिछले हिस्से में मिलने वाले टेललैंप्स भी पहले से काफी पतले होंगे। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि नई जनरेशन डस्टर के साथ अब तक का सबसे दमदार इंजन दिया जाएगा। ये भी माना जा रहा है कि नई डस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला है। भारतीय मार्केट में इन कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा से होने वाला है।

End Of Feed