जोरदार अवतार में वापसी करने वाली है नई जनरेशन Renault Duster, हैरान कर देगा लुक
Renault India और Nissan 2025 तक भारत में कई नई कारें लाने वाली हैं जिनमें से एक Duster SUV होने की संभावना है. कंपनी इस प्लान में बड़ा निवेश कर रही है और अब टेस्टिंग के दौरान नई जनरेशन मॉडल को देखा गया है।
नई जनरेशन 2024 रेनॉ डस्टर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।
- रेनॉ-निसान ला रहीं कई नई कारें
- भारत में होगी डस्टर की वापसी
- 5,300 करोड़ रुपये का होगा निवेश
2024 Renault Duster Spotted Testing: रेनॉ-निसान बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नए वाहन लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने बड़े पैमाने पर निवेश की जानकारी भी दी है। अब नई जनरेशन रेनॉ डस्टर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 तक रेनॉ-निसान पूरी तरह मिलकर काम करेगी ताकि तकनीक बेहतर बनाने के लिए प्रोडक्शन लागत को भी कम किया जा सके। माना जा रहा है कि ये दोनों कंपनियां अपनी-अपनी बैजिंग के साथ ग्राहकों की चहेती डस्टर एसयूवी की भारत में वापसी करने वाली है।
5,300 करोड़ रुपय निवेश
फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो और जापान की निसान ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर (5,300 करोड़ रुपये) के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी तमिलनाडु के वाहन बाजार में उतर गई है। निसान के वैश्विक मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने यहां कहा कि नए दौर के निवेश के साथ दोनों कंपनियां छह नए मॉडल उतारेंगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे। इनमें दोनों कंपनियों के तीन-तीन मॉडल होंगे।
नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे
कंपनी के नए वाहनों में परंपरागत इंजन वाली चार एसयूवी भी होंगी। इनमें से पहली को बाजार में 2025 में उतारा जाएगा। इस गठजोड़ को उम्मीद है कि नए निवेश से देश में शोध एवं विकास की अतिरिक्त गतिविधियों से 2,000 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गठजोड़ का इरादा भारत में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पादन का भी है।
चेन्नई कारखाने में चार मॉडलों का उत्पादन
अभी दोनों कंपनियां यहां से 45 किलोमीटर दूर ओरागदम के चेन्नई कारखाने में चार मॉडलों का उत्पादन करती हैं। गुप्ता ने कहा कि रेनो-निसान का विनिर्माण संयंत्र 2025 तक कॉर्बन निरपेक्ष हो जाएगा। यहां सिर्फ नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल होगा। दोनों कंपनियां अपने संयुक्त उद्यम तथा शोध एवं विकास इकाइयों के लिए पूंजी ढांचे का भी पुनर्गठन कर रही हैं जिससे दोनों की भागीदारी समान हो जाएगी। इससे पहले गठजोड़ ने इसी महीने अपने वैश्विक ढांचे के पुनर्गठन की घोषणा की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
Tata Harrier EV से हट गया पर्दा, ऑल व्हील ड्राइव समेत मिले ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited