दो पहियों पर चलती दिखी New Generation Renault Duster, जल्द लॉन्च होगी कार

New Generation Renault Duster: नई जनरेशन रेनॉ डस्टर की दो पहियों टेस्टिंग की जा रही है। हालिया नजर आई एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दो पहियों पर चलती दिखी है जो इसकी मजबूती दर्शाता है। भारत में भी इस मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा जो संभवतः 2025 की शुरुआत या मध्य तक होगा।

एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दो पहियों पर चलती दिखी है जो इसकी मजबूती दर्शाता है

मुख्य बातें
  • रेनॉ डस्टर की दो पहियों पर टेस्टिंग
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी नई कार
  • बड़े बदलावों के साथ आ रही डस्टर

New Generation Renault Duster: रेनॉ इंडिया नई जनरेशन डस्टर की टेस्टिंग जोर-शोर से कर रही है और हाल में इसकी नई फोटो सामने आई हैं। हालिया नजर आई एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दो पहियों पर चलती दिखी है जो इसकी मजबूती दर्शाता है। भारत में भी इस मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा जो संभवतः 2025 की शुरुआत या मध्य तक होगा। नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर लुक, स्टाइल और डिजाइन के मामले में जोरदार है, पिछली जनरेशन की तुलना में ये बिल्कुल बदल गई है। यहां एसयूवी के साथ नया इंजन और तकनीक भी मिलने वाली है जो इसे पूरी तरह नई कार बनाते हैं।

कितनी सेफ है नई डस्टर

रेनॉ डस्टर की नई जनरेशन को विदेशी मार्केट में डासिया डस्टर के नाम से बेचा जाता है। वयस्कों की सुरक्षा पर नजर डालें तो इस एसयूवी को 40 में से 28.2 अंक मिले हैं जो कुल 70 प्रतिशत होते हैं। बच्चों के लिए नई रेनॉ डस्टर ज्यादा सेफ है जिसके लिए क्रैश टेस्ट में इसे 49 में से 41.6 पॉइंट मिले हैं, ये कुल 84 प्रतिशत स्कोर है। यूरो एनकैप ने इस एसयूवी को और भी कई टेस्ट से गुजारा है जिसके बाद इसकी कुल सेफ्टी रेटिंग 3-स्टार बनी है। उम्मीद पर खरा उतरते हुए रेनॉ की नई जनरेशन डस्टर का केबिन फीचर्स से लोडेड है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed