नई जनरेशन Hyundi Verna लॉन्च को तैयार, पिछले यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह
Hyundai India 21 मार्च को नई जनरेशन Verna सेडान लॉन्च करने वाली है जिसके आकार की जानकारी कंपनी ने जारी कर दी है. New Gen Verna हाल में लॉन्च हुई 2023 Honda City फेसलिफ्ट से बड़ी होगी, खासतौर पर पिछले यात्रियों के लिए.
लॉन्च से पहले कंपनी ने नई कार के आकार की जानकारी साझा की है.
- नई जनरेशन ह्यून्दे वर्ना लॉन्च को तैयार
- 2023 होंडा सिटी से साइज में होगी बड़ी
- पिछले यात्रियों के लिए खूब सारी जगह
New Generation Hyundai Verna Dimension: ह्यून्दे इंडिया 21 मार्च 2023 को नई जनरेशन वर्ना सेडान लॉन्च करने वाली है जिसकी डिलीवरी अप्रैल से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने नई कार के आकार की जानकारी साझा की है. ये नई कार 4535 मिमी लंबी और 1765 मिमी चौड़ी होगी, वहीं इसका व्हीलबेस 2670 मिमी रखा गया है. इस साइज के साथ नई जनरेशन वर्ना ना सिर्फ मौजूदा मॉडल से बड़ी है, बल्कि हाल में लॉन्च हुई 2023 होंडा सिटी से भी ये आकार में बड़ी होगी.
नई सिटी के मुकाबले कितनी बड़ी
कुल मिलाकर नई वर्ना 2023 सिटी के मुकाबले 17 मिमी चौड़ी होगी, इसके अलावा नई सिटी में मिले 506 लीटर बूटस्पेस के मुकाबले नई वर्ना में 528 लीटर बूटस्पेस दिया गया है. हालांकि लंबाई में नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट आगामी वर्ना से लंबी है. होंडा की मानें तो नई जनरेशन वर्ना को पहले से बहुत प्रीमियम बनाया गया है और यहां ग्राहकों को जोरदार स्टाइल और डिजाइन के अलावा प्रीमियम इंटीरियर और आधुनिक तकनीक मिलेगी.
केबिन में खूब सारी जगह मिलेगी
2023 ह्यून्दे वर्ना के आकार पर ध्यान दें तो इसकी चौड़ाई और व्हीलबेस दोनों पहले से बहुत बेहतर हैं, ऐसे में कार का केबिन खूब सारी जगह के साथ आने वाला है. कंपनी का दावा है कि खासतौर पर पिछले यात्रियों के लिए केबिन में खूब जगह होगी जहां घुटने अगली सीट से बिल्कुल नहीं टकराएंगे. इसके अलावा पिछली सीट पर 3 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई गई है. केबिन में सामान रखने के लिए भी कई जगहों पर स्टोरेज दिया गया है.
कितना दमदार होगा वर्ना का इंजन
नई 2023 ह्यून्दे वर्ना के साथ दो पेट्रोल इंजन मिलने वाले हैं जिनमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इनमें से पहला इंजन 113 बीएचपी ताकत और 114 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और आईवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. इसके बाद टर्बो पेट्रोल इंजन की बारी आती है जो 160 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited