नई जनरेशन Hyundi Verna लॉन्च को तैयार, पिछले यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह

Hyundai India 21 मार्च को नई जनरेशन Verna सेडान लॉन्च करने वाली है जिसके आकार की जानकारी कंपनी ने जारी कर दी है. New Gen Verna हाल में लॉन्च हुई 2023 Honda City फेसलिफ्ट से बड़ी होगी, खासतौर पर पिछले यात्रियों के लिए.

लॉन्च से पहले कंपनी ने नई कार के आकार की जानकारी साझा की है.

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन ह्यून्दे वर्ना लॉन्च को तैयार
  • 2023 होंडा सिटी से साइज में होगी बड़ी
  • पिछले यात्रियों के लिए खूब सारी जगह

New Generation Hyundai Verna Dimension: ह्यून्दे इंडिया 21 मार्च 2023 को नई जनरेशन वर्ना सेडान लॉन्च करने वाली है जिसकी डिलीवरी अप्रैल से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने नई कार के आकार की जानकारी साझा की है. ये नई कार 4535 मिमी लंबी और 1765 मिमी चौड़ी होगी, वहीं इसका व्हीलबेस 2670 मिमी रखा गया है. इस साइज के साथ नई जनरेशन वर्ना ना सिर्फ मौजूदा मॉडल से बड़ी है, बल्कि हाल में लॉन्च हुई 2023 होंडा सिटी से भी ये आकार में बड़ी होगी.

संबंधित खबरें

नई सिटी के मुकाबले कितनी बड़ी

संबंधित खबरें

कुल मिलाकर नई वर्ना 2023 सिटी के मुकाबले 17 मिमी चौड़ी होगी, इसके अलावा नई सिटी में मिले 506 लीटर बूटस्पेस के मुकाबले नई वर्ना में 528 लीटर बूटस्पेस दिया गया है. हालांकि लंबाई में नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट आगामी वर्ना से लंबी है. होंडा की मानें तो नई जनरेशन वर्ना को पहले से बहुत प्रीमियम बनाया गया है और यहां ग्राहकों को जोरदार स्टाइल और डिजाइन के अलावा प्रीमियम इंटीरियर और आधुनिक तकनीक मिलेगी.

संबंधित खबरें
End Of Feed