New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी

New Hero Xpulse 210 Launched: इस नई मोटरसाइकिल में हीरो करिज्मा एक्सएमआर वाला इंजन दिया गया है जो 24.6 एचपी ताकत और 20.7 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। हीरो का कहना है कि नई मोटरसाइकिल के इंजन में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें क्रैंकशाफ्ट को खास प्रदर्शन के हिसाब से सेट किया गया है।

इस नई मोटरसाइकिल में हीरो करिज्मा एक्सएमआर वाला इंजन दिया गया है।

मुख्य बातें
  • हीरो एक्सपल्स 210 भारत में लॉन्च
  • 1.76 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • एडवेंचर बाइक का सस्ता विकल्प

New Hero Xpulse 210 Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने ऑटो एक्सपो 2025 के पहले ही दिन नई एक्सपल्स 210 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.76 लाख रुपये है। इस नई मोटरसाइकिल में हीरो करिज्मा एक्सएमआर वाला इंजन दिया गया है जो 24.6 एचपी ताकत और 20.7 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। हीरो का कहना है कि नई मोटरसाइकिल के इंजन में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें क्रैंकशाफ्ट को खास प्रदर्शन के हिसाब से सेट किया गया है। इसके अलावा पिछले मॉडल के मुकाबले नई हीरो एक्सपल्स 210 का वजन भी 11 किग्रा बढ़ गया है।

सस्पेंशन सेटअप तगड़ा

कीमत के हिसाब से नई हीरो एक्सपल्स 210 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक दिए गए हैं। इसके अगले हिस्से में 21 इंच और पिछले हिस्से में 18 इंच का पहिया दिया गया है। यानी ऑफरोडिंग या एडवेंचर के लिए ये जोरदार और सस्ता विकल्प है।

End Of Feed