Hero ने लॉन्च ही नई Xtreme 125R बाइक, 1 लाख से भी कम में मिलेगा टॉप मॉडल

Hero MotoCorp ने भारत में अपनी सबसे दमदार मोटरसाइकिल Mavrick 440 से पर्दा हटाने के साथ New Hero Xtreme 125R भी लॉन्च कर दी है। बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95,000 रुपये है और इसका लुक जोरदार है।

Photo : Times Now Digital

बाइक दो वेरिएंट में पेश की गई है, पहला वेरिएंट IBS और दूसरा सिंगल चैनल ABS के साथ

मुख्य बातें
  • हीरो एक्सट्रीम 125आर भारत में लॉन्च
  • एक्सशोरूम कीमत 95,000 रुपये से शुरू
  • मैवरिक 440 से भी हीरो ने हटाया पर्दा
Hero Xtreme 125R: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे दमदार बाइक मैवरिक 440 से पर्दा हटाने के साथ भारत में नई एक्सट्रीम 125आर भी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95,000 रुपये रखी गई है। ये बाइक सिर्फ दो वेरिएंट में पेश की गई है, पहला वेरिएंट आईबीएस और दूसरा सिंगल चैनल एबीएस के साथ आई है। दूस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 99,500 रुपये रखी गई है। आकर्षक स्टाइल वाली इस बाइक के साथ स्प्लिट सीट, टैंक पर लगे स्पोर्टी एक्सटेंशन, सभी जगह एलईडी लाइटिंग और अगले पहिये में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कितना दमदार है इंजन

नई हीरो एक्सट्रीम 125आर के साथ नया 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 11.5 पीएस ताकत बनाता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और ये इंजन बहुत फुर्तीला है। इस बाइक को डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है जो अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आई है। ये नई बाइक तीन रंगों - ब्लू, रेड और ब्लैक में पेश की गई है। मुकाबले की बात करें तो ये टीवीएस रेडर और बजाज पल्सर एनएस125 से टक्कर लेती है।
End Of Feed
अगली खबर