सिंगल चार्ज में 104 KM तक चलेगी नई Honda Activa Electric, इस तारीख को लॉन्च

New Honda Activa Electric Range: होंडा टू-व्हीलर्स ने अब तक इसके तीन टीजर जारी किए हैं, लेटेस्ट में ईवी की रेंज का खुलासा भी हो गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का मानना है कि ये गेम चेंजर साबित हो सकती है।

इस इलक्ट्रि कूट को चा्ज करने पर 104 किमी लाया जा कता

मुख्य बातें
  • होंडा इलेक्टिवा इलेक्ट्रिक की रेंज
  • सिंगल चार्ज में 104 किमी चलेगी
  • 27 नवंबर को देश में होगी लॉन्च

New Honda Activa Electric Range: होंडा टू-व्हीलर्स 27 नवंबर को एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार शोकेस करने वाली है। कंपनी ने अब तक इसके तीन टीजर जारी किए हैं, लेटेस्ट में ईवी की रेंज का खुलासा भी हो गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का मानना है कि ये गेम चेंजर साबित हो सकती है। हालांकि ये ईवी की कीमत पर निर्भर करता है। कुछ समय पहले भी सियाम के सालाना सेशन में होंडा ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में लॉन्च की जानकारी दी गई थी।

प्रोडक्शन प्लांट तैयार!

हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा ने अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में बढ़ती मांग को देखते हुए दो मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी हैं। इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने कर्नाटक प्लांट को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए भी तैयार कर रही है। बड़ी संभावना है कि होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक होने वाला है। यानी अब जल्द नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक मार्केट में होगी जो बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी।

End Of Feed