होंडा एलिवेट के लॉन्च होते ही मिलने लगी लंबी वेटिंग, जानें कितना करना होगा इंतजार

Honda Cars India ने हाल में New Elevate SUV लॉन्च की है जिसपर अब लंबी वेटिंग मिलने लगी है। नई एसयूवी के लिए ग्राहकों को 6 महीने इंतजार करना होगा और इससे साफ है कि डिमांड में जोरदार इजाफा हुआ है।

ग्राहकों को अभी बुकिंग करने पर 6 महीने बाद ये गाड़ी मिलेगी

मुख्य बातें
  • नई होंडा एलिवेट पर लंबी वेटिंग
  • अब 6 महीने करना होगा इंतजार
  • 11 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

New Honda Elevate Waiting Preiod: होंडा कार्स इंडिया हाल में नई एलिवेट एसयूवी लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये रखी गई है। टॉप मॉडल जेडएक्स सीवीटी के लिए ये कीमत 16 लाख रुपये तक जाती है। लॉन्च होते ही कंपनी को एलिवेट के लिए बंपर बुकिंग मिलने लगी हैं और ग्राहकों को अभी बुकिंग करने पर 6 महीने बाद ये गाड़ी मिलेगी। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया है।

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। डायमेंशन की बात करें तो नई होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,790 मिमी है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है।

End Of Feed