Honda ने भारत में लॉन्च किया नया SP125 Sports Edition, कीमत आपके बजट में

Honda Motorcycle And Scooter India ने SP125 का नया स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 90,567 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल की कीमत में बड़ा इजाफा नहीं किया है।

कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल की कीमत में बड़ा इजाफा नहीं किया है

मुख्य बातें
  • होंडा एसपी125 स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च
  • एक्शोरूम कीमत 90,567 रुपये रखी
  • कई बादलावों के साथ आया एडिशन

New Honda SP125 Sports Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर एसपी125 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। नई मोटरसाइकिल का नाम एसपी स्पोर्ट्स एडिशन है और इसे 90,567 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि स्पेशल एडिशन की कीमत कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले सिर्फ 550 रुपये ही ज्यादा रखी है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक होंडा टू--व्हीलर की रेड विंग डीलरशिप पर जाकर कर सकते है। ये भी बता दें कि कंपनी इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग कुछ ही समय तक लेने वाली है।

दिखने में आकर्षक

होंडा एसपी125 स्पोर्ट्स एडिशन को कुछ कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं जिसके चलते स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ये बाइक आकर्षक नजर आ रही है। कंपनी ने स्पेशल एडिशन को डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर तैयार किया है। होंडा एसपी125 स्पोर्ट्स को दो रंगों - डिसेंट ब्लू मैटेलिक और हेवी ग्रे मैटेलिक में पेश किया गया है। इसके अलावा बाइक को नए ग्राफिक्स मिले हैं और नए चमकीले साइड स्ट्राइप्स इसके पहियों पर नजर आ रहे हैं। नए स्पेशल एडिशन को नया मफलर दिया गया है जो मैट फिनिश में आया है।

End Of Feed