Hyundai Alcazar Facelift को मिलेंगे क्रेटा से भी ज्यादा फीचर्स, चाबी का रोल बहुत धांसू

2024 Hyundai Alcazar Features: ह्यून्दे 9 सितंबर को नई एल्कजार फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। जानकारी मिली है कि इसके साथ क्रेटा से भी ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे। एल्कजार फेसलिफ्ट कंपनी की पहली कार होगी जिसके साथ एनएफसी तकनीक पर काम करने वाली डिजिटल की मिलने वाली है।

एल्कजार फेसलिफ्ट कंपनी की पहली कार होगी जिसके साथ डिजिटल की मिलने वाली है

मुख्य बातें
  • फीचर्स से लोडेड होगी नई एल्कजार
  • क्रेटा से ज्यादा फीचर्स से लैस होगी
  • 9 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च

2024 Hyundai Alcazar Features: 9 सितंबर को ह्यून्दे भारत में नई एल्कजार फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जिसकी बुकिंग भारत में जारी है। इसके इंजन और इंटीरियर की जानकारी भी लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। अब जानकारी मिली है कि इसके साथ क्रेटा से भी ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे। एल्कजार फेसलिफ्ट कंपनी की पहली कार होगी जिसके साथ एनएफसी तकनीक पर काम करने वाली डिजिटल की मिलने वाली है। लुक और स्टाइल में इसे बड़े बदलाव मिलने वाले हैं, वहीं नए फीचर्स और कुछ तकनीकी बदलाव भी नई एल्कजार को मिल सकता है। ह्यून्दे इंडिया का ये इस साल का दूसरा बड़ा लॉन्च होगा, इसे क्रेटा ईवी से पहले लॉन्च किया जाएगा।

केबिन में क्या कुछ नया मिलेगा

नई एल्कजार फेसलिफ्ट में मिले नए फीचर्स की बात करें तो इसके साथ वेंटिलेटेड अगली और पिछले सीट्स दी गई हैं। एनएफसी तकनीक पर काम करने वाली डिजिटल की के जरिए बिना चाबी के कार के डोर हैंडल लॉक या अनलॉक किए जा सकते हैं। इसके अलावा मेमोरी फ्रंट सीट्स के साथ वेलकम रेटरेक्ट, दूसरी रो में वायरलेस चार्जर, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए 8-वे पार फ्रंट सीट्स, दूसरी रो के लिए अडजस्टेबल हेडरेस्ट और डैशबोर्ड पर मैगनेटिक पैड दिया गया है। एसयूवी के साथ पहले से 10.25 ट्विन डिस्प्ले मिले हैं जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दिए गए हैं। एसयूवी को और भी कई सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed