नई Hyundai Creta EV की बुकिंग हुई शुरू, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में होगी लॉन्च

Hyundai Creta EV Bookings Open: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। अगर आप क्रेटा ईवी में दिलचस्पी रखते हैं तो 25,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं।

New Hyundai Creta Electric Bookings Open

कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा ईवी की बुकिंग हुई शुरू
  • 25,000 रुपये टोकन देकर करें बुक
  • भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी

Hyundai Creta EV Bookings Open: ह्यून्दे इंडिया 17 से 22 जनवरी के बीच आयोजित होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में धमाल मचाने वाली है। इस एक्सपो 2025 के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। अगर आप क्रेटा ईवी में दिलचस्पी रखते हैं तो 25,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं। ह्यून्दे की मानें तो एआरएआई के हिसाब से एक बार फुल चार्ज करने पर क्रेटा ईवी को 473 किमी तक चलाया जा सकता है। कई बार नई क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है।

Creta EV Bookings Open: बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी

नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं। यानी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने वाली है जो ना सिर्फ पैसा वसूल है, बल्कि बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती। इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ह्यून्दे का ये प्रोडक्ट मुकाबले को और भी तपा देगा।

Creta EV Bookings Open: नए में क्या-क्या मिलेगा

आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इसका इंटीरियर देखने में स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा ही होगा, लेकिन कुछ अलग होगा।

ये भी पढ़ें : Bharat Mobility Global Expo 2025: Sierra ICE और EV के साथ Tata मचाएगी धमाल

Creta EV Bookings Open: एडीएएस सेफ्टी भी मिलेगी

इलेक्ट्रिक एसयूवी में किए गए बाकी बदलावों में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग के साथ मिला ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक शामिल हैं। क्रेटा ईवी को ज्यादातर फीचर्स सामान्य क्रेटा वाले होंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं। कुल मिलाकर सेफ्टी में ये जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।

Creta EV Bookings Open: फुल चार्ज में कितनी रेंज

ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा ईवी के साथ कई अन्य फीचर्स वापय मिलेंगे जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम मिलेंगे। अब जानकारी मिली है कि नई क्रेटा एक बार फुल चार्ज करने पर 473 किमी तक चलाई जा सकती है। ये दावा एआरएआई और ह्यून्दे इंडिया का है।

Creta EV Bookings Open: eSUV मुकाबला तगड़ा

नई ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को मॉडिफाइड के2 प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिससे ये साफ होता है कि स्टाइल और डिजाइन में भी क्रेटा ईवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी होगी। भारत में इसका मुकाबला नई टाटा कर्व ईवी, बीवायडी ऐटो 3, महिंद्रा एक्सयूवी400 और एमजी जेडएस ईवी से होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited